Sports

20 लाख के गेंदबाज ने IPL 2023 में मचाया कहर, RCB को मिला बुमराह जैसा यॉर्कर स्पेशलिस्ट| Hindi News



IPL 2023 News: IPL 2023 में बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 21 रनों से हरा दिया, लेकिन 20 लाख के एक तेज गेंदबाज ने अपनी घातक बॉलिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को जसप्रीत बुमराह जैसा घातक यॉर्कर डालने वाला एक तेज गेंदबाज मिल गया है. इस तेज गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने महज 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन इस गेंदबाज ने अपने टैलेंट से 15 करोड़ रुपये वाला प्रदर्शन किया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
20 लाख के गेंदबाज ने IPL 2023 में मचाया कहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशक (Vijaykumar Vyshak) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से जमकर कहर मचाया है. 26 साल के इस कर्नाटक के तेज गेंदबाज ने अपनी घातक यॉर्कर गेंदों से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विजय कुमार वैशक (Vijaykumar Vyshak) ने 2 बड़े विकेट निकाले थे.
RCB को मिला बुमराह जैसा यॉर्कर स्पेशलिस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विजय कुमार वैशक (Vijaykumar Vyshak) की एक मारक गेंद की काफी चर्चा हो रही है, जिस पर उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 10वें ओवर में 20 लाख के तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशक (Vijaykumar Vyshak) ने जसप्रीत बुमराह जैसी खतरनाक यॉर्कर फेंककर जेसन राय को क्लीन बोल्ड कर दिया. विजय कुमार वैशक (Vijaykumar Vyshak) की इस खतरनाक गेंद पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 
 (@IPL) April 26, 2023

खतरनाक यॉर्कर गेंदों की वजह से लूट रहे चर्चा 
विजय कुमार वैशक (Vijaykumar Vyshak) ने इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर नारायण जगदीशन को भी आउट किया था. विजय कुमार वैशक (Vijaykumar Vyshak) की तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की झलक देखने को मिल रही है. जसप्रीत बुमराह की तरह ही विजय कुमार वैशक (Vijaykumar Vyshak) अपनी सटीक और खतरनाक यॉर्कर गेंदों की वजह से चर्चा लूट रहे हैं.



Source link

You Missed

Indian-origin driver accused in truck crash that killed three people in US was not 'intoxicated': Report

Scroll to Top