Sports

लगातार 4 हार के बाद KKR की टीम में होंगे बड़े फेरबदल! इन प्लेयर्स का कट सकता है पत्ता| Hindi News



IPL 2023 News: लगातार चार मैचों में हार से आहत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ IPL मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. लगातार 4 हार के बाद KKR की टीम में बड़े फेरबदल हो सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम मैनेजमेंट लगातार फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. दो बार के चैंपियन KKR ने अभी तक सात मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह आठवें स्थान पर काबिज है. इससे उसकी आगे की राह काफी कठिन हो गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लगातार 4 हार के बाद KKR की टीम में होंगे बड़े फेरबदल!
KKR को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उसे नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी भी खल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए पिछले मैच में केकेआर के बल्लेबाजों को बड़े लक्ष्य के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी, लेकिन उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर, कप्तान नितीश राणा और एन जगदीशन ने दबाव में अपने विकेट गंवाए.
इन प्लेयर्स का कट सकता है पत्ता
केकेआर अभी तक अदद सलामी जोड़ी नहीं तलाश पाया है. उसने अभी तक सुनील नरेन, जगदीशन, लिटन दास, जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया है. पिछले मैच में जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जमाए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. आंद्रे रसेल भी फिनिशर की अपनी भूमिका में खरे नहीं उतर पाए. केकेआर के लिए उनकी फिटनेस भी चिंता का विषय है, क्योंकि इस सीजन में वह अभी तक एक बार भी अपने कोटे के चारों ओवर नहीं कर पाए हैं.
आरसीबी की टीम पांचवें स्थान पर
केकेआर ने इस सीजन के शुरू में आरसीबी को 81 रन से हराया था और वह उस मैच से प्रेरणा लेकर मैदान पर उतरेगा. आरसीबी का हालांकि पिछले मैच में राजस्थान रॉयल पर सात रन की जीत से मनोबल बढ़ा होगा और वह अपना विजय अभियान जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ने अभी तक सात में से चार मैच जीते हैं और वह पांचवें स्थान पर है. उसकी तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने अभी तक इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.
डुप्लेसी, कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर आरसीबी निर्भर 
डुप्लेसी अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने विराट कोहली तथा ग्लेन मैक्सवेल के साथ उपयोगी साझेदारियां निभाई हैं. आरसीबी के लिए हालांकि यह चिंता का विषय होगा कि उसकी तरफ से अधिकतर रन इन तीनों बल्लेबाजों ने बनाए हैं, जबकि बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. केकेआर के खिलाफ उसको मध्यक्रम के बल्लेबाजों से ही उपयोगी योगदान की उम्मीद रहेगी. उसके मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई जैसे बल्लेबाज हैं. गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल के वर्तमान क्षेत्र में अभी तक सर्वाधिक विकेट लिए हैं. सिराज का वायने पर्नेल और हर्षल पटेल अच्छा साथ दे रहे हैं. श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा के आने से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. आरसीबी की टीम इस सत्र के शुरू में केकेआर के स्पिनरों के सामने लड़खड़ा गई थी. केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और नारायण फिर से वही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे.
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.



Source link

You Missed

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years
गेहूं से आटा बनने का नहीं करना होगा इंतजार,घर लगाएं ये सस्ती मशीन
Uttar PradeshNov 4, 2025

शाहजहांपुर समाचार : नाबालिग बेटी…अधेड़ मौलाना…पिता को नहीं पसंद आया दोनों का इश्क, तो उठाया खौफनाक कदम

शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा…

Scroll to Top