आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को श्री राजबहादुर सिंह चंदेल तथा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एमएलसी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भेंट की गई दोनों नेताओं ने तदर्थ के शिक्षकों का विनियमितीकरण आठवें बिंदु को हटाना वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली तथा मानदेय शिक्षकों की चिकित्सा सुविधा राज्य कर्मचारियों के लिए गठित समिति में शिक्षकों के लिए भी वेतन विसंगति के आवेदन करने हेतु निवेदन किया गया कुल 7 सूत्री मांगों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से समाधान करने का आग्रह किया गया माननीय मुख्यमंत्री जी ने दोनों विधायकों को उदारता पूर्वक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया विद्यालय के समय को लेकर जी उन्होंने मुख्यमंत्री जी के सामने अपनी बात रखी
Jitendra Kumar: I am not consciously looking to break my image
With ZEE5’s recently released crime-drama, Bhagwat Chapter 1: Raakshas, actor Jitendra Kumar breaks bad. Popularly known for playing lighter…

