Uttar Pradesh

लव मैरेज के दो दिन बाद ही जान के दुश्मन बने पिता-जीजा, मारा-पीटा फिर तेजाब डाल जंगल में फेंका



बरेली. यूपी के बरेली से दिल को दहला देने वाला एक घटना सामने आई है. बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग की नीयत से एक युवती को उसके परिवार ने अपने जानते मार डाला था लेकिन युवती जिंदा बच गई और उसके बाद उसने जो कहानी पुलिस को बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

युवती के परिजनों ने शान के लिये अपनी बेटी को न केवल मारा पीटा बल्कि पहचान छिपाने के लिए उसके उपर तेजाब भी डाल दिया. युवती की पहचान ना हो इसके चलते नेशनल हाइवे 24 किनारे अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. खास बात ये है कि दो दिन पहले ही युवती ने शादी की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस की तफ्तीश में ही इस केस में युवती के पिता तोताराम, भाई प्रेम कुमार और बहनोई दिनेश शक के दायरे में आ गए थे. युवती को उसके परिजनों द्वारा घसीटा गया था मारपीट करी गई थी और उसके ऊपर तेजाब (टॉयलेट क्लीनर) डाल दिया गया था. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी थी. युवती ने कागज पर लिखकर अपने घर और परिवार का नाम बताया था क्योंकि उसकी आंखों पर तेजाब डाल दिया गया था.

युवती से पूछताछ की गई तो पता चला कि दो दिन पहले बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के देवेंद्र के साथ उसने शादी की थी. उसका एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के साथ रहने की जिद कर रही थी, जिसके चलते परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता को गंभीर हालत में बरेली जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जिसकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. युवती 50% से ज्यादा जल गई है.

पीड़िता के परिजनों के बयानों के विरोधाभास के आधार पर पीड़िता के बहनोई दिनेश से जब कड़ाई से पूछताछ की. उसने बताया कि पीड़िता के ही गांव दाढ़ा के रहने वाले युवक अजय से पीड़िता का प्रेम-प्रंसंग था, जो शादी के बाद भी लगातार उससे बात कर रही थी और समझाने पर भी नहीं मानी. परिवार वालों की प्रतिष्ठा को लेकर मैनें और पीड़िता के पिता तोताराम ने अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर पीड़िता को जान से मारने का प्रयास किया और पहचान छिपाने के लिए उस पर टॉयलेट क्लीनर डाल दिया. उसको मृत समझकर हाईवे से अगरास की ओर जाने वाली सड़क से लगे जंगलों में डालकर भाग गए थे.

पुलिस ने इस केस दिनेश और पिता तोताराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं घटना में शामिल दो बाइक को भी बरामद किया है, वहीं आरोपियों के पास से तेजाब और पीड़िता के कपड़े भी बरामद किये गए हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Badaun news, Honor killing, UP newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 22:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top