Uttar Pradesh

Azamgarh Crime News: किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर रहे थे ब्लैकमेल, 3 गिरफ्तार



आजमगढ़. पुलिस ने किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब 5 लाख रुपए की वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.मेंहनगर थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, पीड़िता के परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर देकर मेंहगनर कस्बे के अतीक उर्फ छोटक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले उनकी नाबालिग पौत्री को बहला-फुसलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे दिखाकर आरोपियों ने पीड़िता से 10 हजार, 15 हजार करके तकरीबन 5 लाख से अधिक रुपए ले लिए. इस पूरे प्रकरण में आरोपी का सहयोग ओसामा, सरजील व सलमान कर रहे थे. आरोप है कि बीते 18 मार्च को स्कूल जाते समय आरोपियों ने पैसा न देने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में वॉर्ड 10 के हरिवंश नगर में रहनेवाले इसराइल का बेटा ओसामा है, जबकि दूसरा मुलजिम वॉर्ड 12 के हजरत नगर के रहनेवाले शमशेर का बेटा सलमान है. इन दोनों को मेंहनगर के अक्षैबर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 20:30 IST



Source link

You Missed

Woman's half-burnt body found in Tripura, husband blames MLA's associates for abetting suicide
Top StoriesSep 20, 2025

त्रिपुरा में एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला, पति ने MLA के सहयोगियों को आत्महत्या में सहायता करने का आरोप लगाया

महिला के पति ने दावा किया कि शुक्रवार रात में तीन लोगों ने माना मजूमदार सहित, जो भाजपा…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Scroll to Top