Health

mistakes repeated in high cholesterol can be dangerous for health | Daily Mistakes: क्या आप भी हाई कोलेस्ट्रॉल में करते हैं ये गलतियां? आज ही सुधार लें आदत वरना जा सकती है जान!



Mistakes In High Cholesterol: आज के समय में गड़बड़ लाइफस्टाइल के चलते अधिकतर लोग हाई कोलेस्ट्रॉल का शिकार हो रहे हैं. खराब लाइफस्टाइल में अनहेल्दी खान-पान, एक्सरसाइज न करना, नशा करना, नींद पूरी न लेना, देर तक ऑफिस में बैठकर काम करते रहना शामिल है. अगर व्यक्ति इस तरह का जीवन जी रहा है, तो एक समय बाद उसे हाई बीपी, डायबिटीज के साथ ही हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या घेर ही लेती है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आपको बता दें, अगर कोलेस्ट्रॉल का स्तर अगर 200 mg/dL से अधिक है, तो इसे खतरनाक कह सकते हैं. हाई कोलेस्ट्रॉल में व्यक्ति को कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है. साथ ही डेली लाइफ में इन गलतियों को बिल्कुल भी न दोहराएं, जिससे कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर कई गंभीर बीमारियों का कारण न बन सके. आइए जानें ऐसी गलतियों के बारे में जिनसे हाई कोलेस्ट्रॉल की स्थिति और बिगड़ सकती है…
ऑफिस में लंबे समय तक लगातार बैठकर काम करना आज के समय में अधिकतर लोग ऑफिस में लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर लैपटॉप के सामने काम करते रहते हैं. आपको बता दें, इसके सेहत से जुड़े कई तरह के नुकसान हैं. ये मोटापा, शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ना, कमर दर्द का कारण बनता है. साथ ही अनहेल्दी कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ाता है. इससे शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम होता है. ऐसे में डेस्क जॉब आपके लिए जानलेवा हो सकती है. 
एक्सरसाइज न करनारोजाना कुछ देर एक्सरसाइज करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसके लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. कोशिश करें कि आप वर्कआउट शेडयूल जरूर बनाएं. सिर्फ दवाइयां खाने से ही कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में नहीं आता है बल्कि शारीरिक गतिविधि भी जरूरी है. एक शोध के अनुसार, कम से कम 150 मिनट की एक्सरसाइज हाई कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा दिला सकती है. 
बढ़ते वजन को इग्नोर करनाबहुत से लोग अपने बढ़ते हुए वजन को इग्नोर करने लगते हैं. बता दें, अगर हल्का सा भी वजन बढ़ रहा है, तो इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, 4-5 किलो वजन बढ़ने से शरीर में 10 मिलीग्राम अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल का उत्पादन होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Kharge, Rahul, Priyanka among Congress' 40 star campaigners for second phase Bihar polls
Top StoriesNov 2, 2025

खARGE, राहुल, प्रियंका कांग्रेस के 40 शीर्ष अभियानकर्ताओं में शामिल हैं जो बिहार के दूसरे चरण के चुनावों के लिए

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खARGE और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, कान्हैया…

Scroll to Top