Uttar Pradesh

Union Minister Piyush Goyal inaugurated the International Trade Fair comment over up development upns



दिल्ली. उत्तर प्रदेश में विकास की बयार महसूस होने के साथ-साथ अब दिखती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) के उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास की जमकर तारीफ की. वास्तव में प्रदेश में एमएसएमई के साथ-साथ एक्सपोर्ट प्रमोशन और ट्रेड को बढ़ाने के लिए किया जाने वाला काम अब मूर्त रूप में दिखने लगा है. यही कारण है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश फ़ोकस स्टेट बना है.
नई उड़ान नई पहचान की थीमइस संबंध में जब उत्तर प्रदेश के मंत्री और अधिकारियों से बात की गई तब उनका साफ तौर पर कहना है कि पिछले लगभग साढ़े 4 साल में मजबूत और कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश का कायाकल्प हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी का मानना है कि पिछले साढ़े 4 साल में प्रदेश के विकास को लेकर के काफी कुछ काम किए गए. राज्य सरकार इसकी थीम नई उड़ान नई पहचान और मिशन रोजगार के नाम पर दी है.
इसके कारण आज उत्तर प्रदेश एमएसएमई इकाईयों की स्थापना की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान पर आ गया है. विदित है कि उत्तर प्रदेश में कुल 89.99 लाख इकाईयाँ पंजीकृत हैं, जोकि देश की कुल पंजीकृत इकाईयों का 14.20 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश से निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई दी है. 2017-18 में प्रदेश से 88,967.42 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ वहीं वर्ष 2019-20 में 1,20,356.34 करोड़ रुपया (35 प्रतिशत वृद्धि) का निर्यात हुआ जबकि वर्ष 2020-21 में 1,21,139.96 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया.
यूपी सरकार के मंडप में ये है खासइस ट्रेड फेयर में सभी राज्यों के मंडप को स्थान दिया गया है. यूपी सरकार के मंडप में लगभग सभी जिलों के स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें हर जिलों के कलाकारों को अपने हुनर प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया है. अमरोहा जिले के स्टॉल पर संगीत वाद्ययंत्र दिखा तो औरैया जिले के स्टाल पर देशी घी का स्टॉल लगाया गया है. जबकि वाराणसी के स्टॉल पर सिल्क के प्रोडक्ट उपलब्ध है.
धार्मिक और सांस्कृतिक दूरिज्म का योगदानउत्तर प्रदेश के विकास को लेकर के धार्मिक और सांस्कृतिक टूरिज्म का विशेष योगदान माना जा रहा है. अयोध्या का जिस तरह से एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र की तरह विकास किया जा रहा है और इसमें सांस्कृतिक धरोहर की छाप बनाई जा रही है. इसके कारण दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अयोध्या विश्व के मानचित्र में एक बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बंद करके उतरेगा. इसके साथ ही साथ जिस तरह से काशी का विकास किया जा रहा है वह भी प्रदेश में टूरिज्म को और बढ़ावा देगा. उत्तर प्रदेश में रामायण सर्किट के साथ-साथ बुद्ध सर्किट का विकास भी इसी दिशा में उठाया जाने वाला एक पहल है. गौरतलब है कि, शुरुआत के 5 दिन व्यापारियों के लिए यह मेला रखा गया है. जबकि 19 नवंबर से आम लोगों को इसमें प्रवेश मिल सकेगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

US courts intervene to halt deportation of Indian-origin man wrongfully jailed for 43 years
Top StoriesNov 4, 2025

अमेरिकी अदालतें 43 वर्षों से जेल में बंद भारतीय मूल के व्यक्ति की गलत तरीके से गिरफ्तारी के कारण उसकी डिपोर्टेशन को रोकने के लिए हस्तक्षेप करती हैं

वेदम की डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को अदालती हस्तक्षेप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। पिछले…

Scroll to Top