Sports

Sachin Tendulkar First ever Interview took by indian actor tom alter | Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर का वो पहला इंटरव्यू जिससे दुनिया आज भी अनजान, 15 साल की उम्र में कही थी ये बात; Video



Sachin Tendulkar First Ever Interview: 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्‍मे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हाल ही में 50 साल के हुए हैं. सचिन तेंदुलकर ने जब 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. आपने सचिन तेंदुलकर के कई इंटरव्यू देखे और सुने होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसे सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र में दिया था. तब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू
टेलीविजन और फिल्म जगत के मशहूर कलाकार टॉम ऑल्टर ने सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू लिया था. सचिन ने उस वक्त भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी नहीं किया था. कुछ साल पहले सच‍िन ने भी टॉम को श्रद्धांजल‍ि देते हुए वीड‍ियो को ट्वीट क‍िया था. उन्होंने टॉम की तारीफ करते हुए कहा था क‍ि वे सच्चे खेल प्रेमी और एक अच्छे इंसान थे. इस दो मिनट के इंटरव्यू ने सचिन तेंदुलकर ने कई बड़ी बातें कही थीं. 
तेज गेंदबाजों के लिए कही थी ये बात 
वीड‍ियो की बात करें तो यह 1989 में वेस्ट इंडीज सीरीज के समय का है, जब मैच के लिए सच‍िन का सलेक्शन हुआ था. इस दौरान टॉम ने सच‍िन से पूछा था कि क्या उन्हें नहीं लगता क‍ि वे मैच के लिए बहुत यंग हैं. इस पर सच‍िन का जवाब था क‍ि नहीं ये सही समय है. इसके अलावा टॉम ने क्रिकेटर से फास्ट बॉलर्स और वेस्ट इंडीज के खेलने के तरीके से जुड़ा सवाल भी पूछा था. 
ऑल्टर ने पूछा था, ‘बहुत सारे लोग कहते हैं कि मार्शल और एंब्रोस बहुत तेज गेंदबाज हैं और इस उम्र में उनकी गेंदें फेस करने में दिक्कत आ सकती है. तुम्हें क्या लगता है?’ इसके जवाब में सचिन ने कहा था, ‘नहीं मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी मार्शल को फेस करने में.’ ऑल्टर, ‘तुम्हें तेज गेंदबाजों को खेलना ज्यादा पसंद है?’ सचिन, ‘हां हमेशा मुझे तेज गेंदबाजों को खेलना पसंद है.’ सच‍िन ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे स्कूल में भी इस तरह के टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते थे. वे मिडिल पर्सन के तौर पर खेलते थे. क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी शुरुआत से ही थी. 

सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियर
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. 463 वनडे मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 18,426 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक ठोके. सचिन ने 200 टेस्ट मैचे खेले, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए हैं. सचिन ने अपने करियर में एकमात्र इंटरनेशनल टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था. सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍सास ले लिया था, मगर संन्‍यास से पहले उन्‍होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए, जिनका टूटना मुश्किल ही नजर आता है. 



Source link

You Missed

CM Fadnavis, Ajit Pawar in damage-control mode
Top StoriesNov 7, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार ने नुकसान नियंत्रण के लिए कदम उठाए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उनके पुत्र द्वारा अवैध रूप से खरीदे गए 40 एकड़ पुणे…

Quality project reports, fast-track decision making needed to make India's road network No.1 in world: Gadkari
Top StoriesNov 7, 2025

भारत की सड़क नेटवर्क को दुनिया की नंबर 1 बनाने के लिए गडकरी ने कहा – गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट और तेज़ निर्णय लेने की आवश्यकता है

भारत की सड़क निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम: उच्च सड़क मंत्री ने इंजीनियर्स को देश को…

Tejashwi’s favourite CM is Stalin, whose party compares Biharis with bidis: Amit Shah
Top StoriesNov 7, 2025

तेजस्वी का पसंदीदा सीएम स्टालिन है, जिसकी पार्टी बिहारियों को बीड़ी से तुलना करती है: अमित शाह

भागलपुर में शाह ने कहा, “लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार के गया, आगराबाद, जमुई और अन्य जिलों…

Scroll to Top