अयोध्या. लंबे संघर्ष और हजारों बलिदानों के बाद अयोध्या में करोड़ों रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसले के बाद मंदिर अब आकार ले रहा है. जनवरी 2024 में भगवान राम अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. विराजमान के ठीक पहले अयोध्या और राम मंदिर पर एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसकी शूटिंग इन दिनों अयोध्या के दिगंबर अखाड़े में चल रही है. हालांकि फिल्म का नाम 695 रखा गया है. इस रिपोर्ट में जानें कि राम मंदिर से इन नंबरों का क्या कनेक्शन है.दरअसल इन 3 अंकों के पीछे कई सदियों की कहानी छिपी हुई है. इतना ही नहीं हर अंक अपनी कहानी खुद-ब-खुद बयां कर रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपको इसकी तार्किकता समझ में आ जाएगी.
6 अंक का संबंध 6 दिसंबर 1992 से है. इस दिन अयोध्या में विवादास्पद ढांचा गिराया गया था. 9 अंक जुड़ा है 9 नवंबर से, जब सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि पर फैसला सुनाया था. इसके बाद 5 अंक इशारा करता है 5 अगस्त 2020 की तारीख की ओर. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी. अब इसी अंक 695 नाम से एक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें राम मंदिर से जुड़े हुए सारे इतिहास दिखाए जाएंगे.
इस फिल्म का उद्देश्य युवा पीढ़ी को राम मंदिर आंदोलन के हर पहलू से परिचित करवाना है. इस फिल्म में देश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे. रामानंद सागर के रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल इस फिल्म में बाबा अभिराम दास की भूमिका करते नजर आएंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के सतत संघर्ष के इतिहास को फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा. फिल्म निर्माता का यह भरोसा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 3 महीने पहले फिल्म को आमजन तक पहुंचा दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 20:10 IST
Source link
Putin says Russia won’t attack other countries if treated with respect
Putin begins annual televised news conference Russian President Vladimir Putin held his annual news conference on Friday, which…

