Sports

Shubman Gill and Ishaan Kishan narrowly escape Big accident averted between IPL 2023 | IPL 2023 के बीच टला बड़ा हादसा! टीम इंडिया के ये घातक खिलाड़ी बाल-बाल बचे



GT vs MI IPL 2023 Match: आईपीएल 2023 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला जाएगा. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. गुजरात टाइटंस ने अब तक छह मैच खेले हैं. इनमें से उन्हें चार में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, मुंबई इंडियंस को 6 में से 3 मुकाबलों में ही जीत मिली है. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी बाल-बाल बचे हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 के बीच टला बड़ा हादसा!
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टक्कर से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) बाल-बाल बचे हैं. दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों खिलाड़ी बातचीत कर रहे थे. तभी एक गेंद दोनों के बहुत करीब आकर गिरी. हालांकि ये गेंद किसी भी खिलाड़ी को नहीं लगी. अगर ये गेंद किसी भी खिलाड़ी को लगती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये घटना देखी जा सकती है. 
 
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 24, 2023
मुंबई इंडियंस के लिए जीत की राह पर लौटना जरूरी 
लगातार तीन मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में अगर फिर से जीत की राह पर लौटना है तो उसे डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करना होगा.मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद जीत की हैट्रिक बनाई थी लेकिन पिछले मैच में उसे पंजाब से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में 96 रन दिए जिससे पंजाब आठ विकेट पर 214 रन बनाने में सफल रहा.
गुजरात की मजबूत गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी आक्रमण हालांकि मजबूत है और ऐसे में मुंबई के बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं होगा. गुजरात के गेंदबाजों की इस सीजन में स्कोर का बचाव नहीं करने के लिए आलोचना हो रही थी लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उन्होंने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था.
टीम इस प्रकार हैं:
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, आर साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन जानसेन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Scroll to Top