नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को एक और आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के ठीक बाद विलियमसन ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपनी टीम को लेकर एक ऐसी बात कही जिससे सभी का दिल भर आएगा.
‘हार के बाद भी टीम पर गर्व’
ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे बेहतर थी जिसने उन्हें मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. विलियमसन के 48 गेंद में 85 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 172 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
दो साल पहले वनडे विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारी कीवी टीम के कप्तान ने कहा, ‘हमें लगा कि यह स्कोर अच्छा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बखूबी उसका पीछा किया. वह शानदार टीम है और पूरे टूर्नामेंट में उसने यादगार प्रदर्शन किया.’ यह पूछने पर कि क्या यह स्कोर पर्याप्त था, उन्होंने कहा, ‘कह नहीं सकते. हमें ऐसा ही लगा था. हम ज्यादा पीछे नहीं थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमें कोई मौका नहीं दिया. इसके बावजूद मुझे टीम के प्रदर्शन पर गर्व है.’
जीत से खुश हैं फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर गर्व है. पूरे टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था लेकिन हमने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में तो एडम जैम्पा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके बड़े विकेट लिए. मिशेल मार्श ने पहली गेंद से ही दबाव बना दिया. मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल किया.’
वॉर्नर की भी बदली किस्मत
चंद हफ्ते पहले आईपीएल टीम में प्लेइंग 11 से भी बाहर किए जाने के बाद शानदार वापसी करके टी20 वर्ल्ड कप के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने बस अपने ‘बेसिक्स’ मजबूत रखे. उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा से खुद पर भरोसा था और मैने बेसिक्स मजबूत रखने के साथ कड़ी विकेटों पर बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया. यह शानदार टीम है, बेहतरीन सहयोगी स्टॉफ है और दुनियाभर में लाजवाब फैंस भी हैं. हम हमेशा उनके लिए बेहतरीन खेलना चाहते हैं और हमें खुशी है कि आज ऐसा कर सके.’
Unions Say RTC Buses Overloaded, Staff Overworked
Hyderabad:The death toll in the Mirjaguda accident was said to be high as the RTC bus was overcrowded,…

