Health

easy tricks to remove double chin janiye double chin hatane ke tarike samp | Double Chin Removal: डबल चिन पलभर में हो जाएगी गायब, देखने वालों को पता भी नहीं चलेगा



क्या आप डबल चिन से परेशान हो चुकी हैं और सुंदर दिखने की तमाम कोशिशों को ये फैट का हिस्सा कम कर देता है? तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. क्योंकि बेशक डबन चिन से छुटकारा (double chin removal) पाने में समय लगता हो, लेकिन इसे छिपाने में पलभर भी नहीं लगेगा. यहां बताई जा रही ट्रिक्स की मदद से डबल चिन आसानी से छिप (hide double chin) जाएगी और देखने वालों को इसके बारे में पता भी नहीं लगेगा.
आइए डबल चिन छिपाने के ट्रिक्स जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Nail Art Tips: बेहतरीन नेल आर्ट के लिए किट में जरूर शामिल करें ये चीजें
Double Chin: डबल चिन छिपाने के आसान और गजब तरीकेअगर आपको डबल चिन छिपाना है, तो बस कुछ स्मार्ट तरीकों को फॉलो करना होगा. आइए इनके बारे में जानते हैं.
ड्रेस का रखें ध्यानडबल चिन को छिपाने का मतलब है कि आप उससे लोगों को ध्यान भटका लें. इसके लिए आप ऐसी ड्रेस पहनें कि लोगों का ध्यान आपकी ड्रेस से कहीं और जा ही ना पाएं. इसके लिए आप उन ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं, जिसके कंधों आदि पर बढ़िया डिजाइन बना हो.
ये भी पढ़ें: Dark circles under eyes: आंखों के नीचे काले घेरे और पिंपल्स का इलाज है आलू, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
होंठो की मदद सेडबल चिन छिपाने के लिए आपके होंठ भी मदद कर सकते हैं. आप अपने होंठो पर डार्क रेड या डार्क ब्राउन जैसी बोल्ड लिपस्टिक लगाएं. इसके साथ शाइनी लिप ग्लॉस का इस्तेमाल भी करें.
हेयर स्टाइलजब भी आप हेयर स्टाइल बनाएं, तो ध्यान रखें कि आपके बाल गर्दन या चिन के पास ना आ रहे हों. क्योंकि, लोगों का ध्यान बालों के जरिए आपकी डबल चिन तक पहुंच ही जाएगा. डबल चिन छिपाने के लिए हाई पोनी टेल या बॉब कट हेयर बेहतरीन हेयर स्टाइल है.
Jawline ट्रिकडबल चिन से ध्यान हटाने के लिए आप Jawline को हाइलाइट कर सकती हैं. इसके लिए आप Jawline पर Bronzer Brush का इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं, अगर आपकी रंगत ज्यादा फेयर है, तो आप Rose Toned Bronzer का इस्तेमाल करें.
आंखें और गालइसके साथ ही डबल चिन से ध्यान हटाने के लिए अपने गालों और आंखों को हाइलाइट करना ना भूलें. गालों पर किसी ब्लशर की मदद से हाइलाइट करें और इसी तरह eye shadow की मदद से आंखों को भी हाइलाइट किया जा सकता है. इन टिप्स को अपनाने के बाद लोगों का ध्यान आपकी डबल चिन की तरफ बिल्कुल नहीं जाएगा.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top