Sports

Indian All rounder Shahbaz Ahmed Flop performance in IPL 2023 RCB vs RR | भारत के इस खिलाड़ी ने बार-बार तोड़ा मैनेजमेंट का भरोसा, अब कप्तान नहीं खाएंगे रहम!



Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 189 रन बनाए, लेकिन इसके लिए 9 विकेट गंवा दिए. इस बीच एक खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट के भरोसे को एक बार फिर से तोड़ दिया. वह बल्लेबाज नंबर-3 पर उतरा लेकिन 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलता बना.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मैक्सवेल और डुप्लेसी ने मचाया धमाल
चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी का न्योता पाकर उतरी आरसीबी टीम को शुरुआती झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा, जब कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली (0) को ट्रेंट बोल्ट ने lbw आउट कर दिया. इसके बाद फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. फाफ डुप्लेसी ने 39 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए. मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रनों की अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप की. राजस्थान के लिए पेसर ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि अश्विन और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.
इस खिलाड़ी ने तोड़ा टीम मैनेजमेंट का भरोसा
जिस खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट का भरोसा तोड़, वह शाहबाज अहमद हैं. शाहबाज को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन वह महज 4 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्हें पेसर ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. इस तरह आरसीबी टीम का दूसरा विकेट केवल 12 रन के स्कोर पर गिर गया. शाहबाज ने 2 रन बनाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी कुछ यूजर्स ने उनके प्रदर्शन को लेकर गुस्सा जाहिर किया.
बार-बार हुए फ्लॉप
शाहबाज अहमद पहली बार नहीं, बल्कि इससे पहले हर मैच में फ्लॉप ही साबित हुए हैं. उन्होंने सीजन में अपनी टीम के सभी 7 मैच खेले लेकिन केवल 40 रन ही बना पाए. उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. अब तो सोशल मीडिया पर यूजर्स भी कह रहे हैं कि अगर यही हाल रहा तो टीम मैनेजमेंट उन्हें बेंच पर बैठाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाएगा.
भारतीय टीम का भी किया प्रतिनिधित्व
हरियाणा में जन्मे 28 साल के शाहबाज अहमद अभी तक भारत के लिए केवल एक फॉर्मेट में खेले हैं. पिछले साल उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. उन्होंने अभी तक 3 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन कोई रन नहीं बना पाए. उन्होंने 3 विकेट जरूर लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 मैचों में 1538 रन बनाए और 82 विकेट लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Seven dead, 16 injured as passenger train collides with goods train in Chhattisgarh
Top StoriesNov 4, 2025

छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से सात लोगों की मौत, १६ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के तहत एक घटना में कम से…

Scroll to Top