अभिषेक /मऊ . स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गेट के पास एक अहाते में शनिवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला . शव मिलने की सूचना से हड़कंप की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर घोसी सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का मानना है कि नशे की ओवरडोज के कारण मौत हुई है. जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गेट के पास एक खाली पड़े प्लाट के हाते से गुजर रहे लोगों ने 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ देखा, इसकी सूचना लोगों ने कोपागंज पुलिस को दी.सूचना के बाद स्वाट टीम प्रभारी अमित मिश्रा भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और थोड़ी ही देर बाद फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. उधर शव मिलने की सूचना के बाद सीओ घोसी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. शव की पहचान घोसी के रहने वाले 22 वर्ष सूरज के रूप में हुई. मृतक के कान और नाक में से खून भी निकल रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक काफी दिनों से इधर-उधर घूमता रहता था और सुनसान जगह पर रात में सो जाता था. शव के पास नशे के खाली पड़े इंजेक्शन भी पड़े थे. माना जाता है कि मृतक नशे की हालत में ओवरडोज हो गया और उसकी सोने के दौरान मौत हो गई.मृतक नशे का था आदीमृतक के एक परिचित के शिनाख्त पर परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी उमाशंकर कुमार ने कहा कि इंजेक्शन लगाकर नशा करता था और एविल इंजेक्शन लगाया करता था. उसका आदि का ओवरडोज लगाकर सोया था. उसके बाद उसकी मौत हो गई है. सूरज कुमार घोसी का रहने वाला है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 13:41 IST
Source link
Bihar poll results show nothing ‘grand’ about Grand Alliance; opposition needs to reinvent itself
NEW DELHI: Bihar poll results show that there is nothing “grand” about the Grand Alliance or Mahagathbandhan. The…

