Sports

Sachin Tendulkar favorite cricketer not virat or rohit vvs laxman in book of msk prasad | विराट-रोहित नहीं, ये दिग्गज है सचिन का मनपसंद खिलाड़ी, खुद उठाया राज से पर्दा



Sachin Tendulkar Favorite : महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को तो दुनियाभर में पसंद किया जाता है लेकिन उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है, ये सभी जानना चाहते हैं. एक किताब में इस राज से पर्दा उठ गया है. सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2023 को 50 साल के हो जाएंगे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सचिन पर लिखी किताब में जिक्र
‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ से मशहूर सचिन तेंदुलकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों के चहेते हैं लेकिन अपने करियर में कई रिकॉर्ड कायम करने वाले मास्टर ब्लास्टर दूसरे दिग्गज की बल्लेबाजी के मुरीद हैं. इसका जिक्र तेंदुलकर के जीवन पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद की नई किताब ‘सचिन@50: सेलिब्रेटिंग ए मेस्ट्रो’ में किया गया है. इस किताब में तेंदुलकर को ‘ क्रिकेट का भगवान’ बताया गया है.
इस दिग्गज की बल्लेबाजी के कायल थे सचिन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएसके प्रसाद की इस किताब में सचिन ने ही अपने मन की बात बताई है. सचिन दिग्गज भारतीय वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी के कायल हैं. तेंदुलकर ने 1999-2000 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने पूर्व टीम के ‘पसंदीदा साथी वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप प्रतिभा के धनी हैं. आप गेंद को मुझसे एक सेकंड पहले देख सकते हैं.’ किताब में प्रसाद ने तेंदुलकर, द्रविड़, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण से उस ऑस्ट्रेलिया दौरे (1999-2000) पर की गई बातचीत का जिक्र किया है. इस दौरे पर तेंदुलकर भारतीय टीम के कप्तान थे.
कारण भी बताया
प्रसाद ने कहा कि राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण तीनों उनके चहेते खिलाड़ी है लेकिन तत्कालीन भारतीय कप्तान ने लक्ष्मण को अपना पसंदीदा खिलाड़ी घोषित किया. भारत के पूर्व चयनकर्ता रहे प्रसाद के मुताबिक तेंदुलकर ने चेहरे पर हमेशा मुस्कान करने वाले लक्ष्मण से कहा, ‘अगर आप बिना मुस्कुराए मुझे अपना दांत दिखाएंगे, तो मैं आपको अपना चहेता खिलाड़ी मानूंगा.’ लक्ष्मण को लगा कि तेंदुलकर उनका मजाक बना रहे हैं लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने द्रविड़ और गांगुली की तुलना में उन्हें अपना चहेता खिलाड़ी चुनने का कारण बताया. तेंदुलकर ने कहा, ‘आप प्रतिभा के काफी धनी हैं. आप गेंद को मुझसे एक सेकेंड पहले देख सकते हैं. ईश्वर ने आपको असाधारण प्रतिभा दी है जिसे आप समझ नहीं पा रहे हैं.’
‘सचिन की बैटिंग में 4 गियर’
सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘मेरी बल्लेबाजी चार गियर (राउंड) में होती है- ‘डिफेंस, पुश, ड्राइव और लॉफ्ट’ . मैं परिस्थितियों को समझ कर उसके मुताबिक खेलने की कोशिश करता हूं लेकिन आपके पास इतनी प्रतिभा है कि आप सीधे चौथे गियर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. आप गेंद को जल्दी देख लेते हैं और परिस्थितियों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते. ऐसे में आप कभी सफल होते हैं तो कभी असफल. जिस दिन आप पहले तीन गियर के बारे में समझ लेंगे आप इस खेल के महान खिलाड़ी बन जाएंगे.’ (PTI से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top