Uttar Pradesh

Lucknow Zoo: शेर की दहाड़ के बीच शॉपिंग भी, लखनऊ चिड़ियाघर में हुआ अनूठा प्रयोग



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः जरा सोचिए एक तरफ शेर दहाड़ रहा हो और दूसरी तरफ आप शॉपिंग कर रहे हों, यह मंजर सच में बेहद रोचक होगा. कुछ ऐसा ही अनूठा प्रयोग लखनऊ चिड़ियाघर में किया गया है. यहां पर आप जानवरों की अठखेलियां देखने के साथ ही शॉपिंग भी कर सकेंगे.चिड़ियाघर के प्रमुख द्वार पर ही ‘यादगार’ नाम से एक शोरूम खुला है, इसकी खासियत यह है कि यहां पर बच्चों के लिए खास खिलौने हैं. इसके अलावा यहां पर आप की-रिंग, तकिया, चादर, टीशर्ट और कॉफी मग पर अपनी फोटो भी छपवा सकते हैं.दुकान के मालिक अब्दुल ने बताया कि आपको पांच से दस मिनट के अंदर ही फोटो इनके ऊपर छाप कर दे दी जाएगी. इनकी कीमत भी प्रमुख बाजारों से बेहद कम है. लगभग 150 रुपये से शुरू होकर 350 रुपये तक है. यही नहीं यहां पर तेंदुआ, हाथी, घोड़े और शेर के बेहद खूबसूरत और टिकाऊ स्टैच्यू भी मिलेंगे, जिन्हें अपने घर में सजाकर आप घर की शोभा बढ़ा सकती हैं. बताया कि लेदर के जो जानवर हैं वो सिर्फ इनके यहां ही बनते हैं, इसलिए और कहीं आपको नहीं मिलेंगे.बबल्स और धूप से बचने के लिए टोपी भीचिड़ियाघर में जब आप घूमते हैं तो आपको धूप से बचने के लिए टोपी की जरूरत भी होती है और बबल्स भी इस्तेमाल करना अच्छा लगता है तो यह भी आपको मिलेगा. यह सारा सामान इस यादगार दुकान के आपके चिड़ियाघर के सफर बेहद यादगार बना देगा.महिलाओं के लिए खास आइटमइस दुकान पर महिलाओं को रसोई से जुड़े हुए लकड़ी के सामान भी मिलेंगे. यही नहीं सिंदूर की डिब्बी भी यहां मिलेगी, जो कि लकड़ी की बनी हुई है और देखने में बेहद खूबसूरत भी है. अगर आप घर बैठे इस दुकान से कोई भी सामान मंगवाना चाहते हैं तो फ्री होम डिलीवरी है और ज्यादा जानकारी के लिए आप इस मोबाइल नंबर 8006900044 के अलावा 9336861162 पर भी संपर्क कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 16:45 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top