कोरोना के बाद से मरीजों के शरीर में कई तरह के प्रभाव देखने को मिले हैं, जो कुछ गंभीर और कुछ हल्के हैं. लेकिन क्या कोरोना मरीजों कुछ समय बाद डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं? एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना की वजह से डायबिटीज के मामलों में 3-5 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसका मतलब कोरोना से संक्रमित हुआ हर 20 में से एक व्यक्ति को डायबिटीज हुआ है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कुछ शोधों ने सुझाव दिया है कि कोरोना मरीजों में हाई शुगर लेवल की समस्या आ सकती है, जो डायबिटीज का कारण बन सकती है. इसके अलावा, इस बीमारी से गुजरने वाले कुछ लोगों को बाद में डायबिटीज का विकास हो सकता है. हालांकि, यह आमतौर पर उन लोगों के साथ होता है जिनके पहले से ही डायबिटीज के लिए विकास के जोखिम होते हैं. कोरोना और डायबिटीज के बीच का अध्ययन अभी भी जारी है और इस विषय में अधिक अनुसंधान की जरूरत है.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ता हैयूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के प्रोफेसर नावेद जानजुआ का कहना है कि कोरोना इंफेक्शन ब्लड ग्लूकोज को बढ़ाने से लेकर शरीर के कई इन्य अंगों को नुकसान पहुंचाने में योगदान देता है. कोरोना से बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ जाता है. JAMA Network Open में प्रकाशित एक निष्कर्ष बताते हैं कि पुरुषों में डायबिटीज होने की संभावना ज्यादा होती है.
डायबिटीज होने की संभावना 17 फीसदी ज्यादायूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के शोधकर्ताओं की एक टीम ने 6,29,935 लोगों के रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, उनमें एक साल के अंदर डायबिटीज होने की संभावना 17 फीसदी ज्यादा थी. असंक्रमित लोगों की तुलना में पुरुषों में डायबिटीज होने की संभावना 22 प्रतिशत ज्यादा होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…