अभिषेक उपाध्याय/आजमगढ़. अभी तक आपने आम लोगों को जमीनी विवाद को लेकर थाने का चक्कर लगाते देखा व सुना होगा. लेकिन आजमगढ़ जिले में एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जहां भू माफिया पुलिस को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे है. भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब भू माफियाओं की नजर थाने की ज़मीन पर गड़ गई है. यहां थाने की ही भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का मामला सामाने आया है.जिसके बाद पुलिस ने कई बार कब्जा हटाने की हिदायत दी लेकिन पुलिस की चेतावनी अतिक्रमणकारियों के लिए नाकाफी साबित हुआ. जिसके बाद प्रशासनिक हस्ताक्षेप व पुलिस के बल प्रयोग से किसी तरह से कब्जा तो हटा लिया गया. लेकिन पुलिस को अपने ही थाने की भूमि बचाने के लिए नोटिस बोर्ड लगाना पड़ गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.थाने की ज़मीन पर भू माफियाओं की नजरजिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर एनएच-233 पर कंधरापुर थाना स्थित है. हाइवे से सटी थाने की बेशकिमती जमीन पर आस-पास के कुछ लोगों की नजर पड़ी. भूमि पर कब्जा करने के लिए उन्होंने एक नायाब तरिका ढूढ निकाला, जहां पास के ही गांव के एक व्यक्ति जो कभी थाने का होमगार्ड हुआ करता था उसे आगे कर पहले एक गुमटी रखकर उस भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे एक दो अन्य गुमटियों को रखकर थाने के सामने भूमि पर कब्जा करने का सिलसिला शुरू हो गया.प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद हटवाया गया कब्जामामाला जब थाने के दरोगा को पता चला तो उनके पैरो तले जमिन खिसक गई. उन्होने कब्जा किए लोगों से गुमटी हटाने के निर्देश दिए लेकिन कब्जाधारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं करना चाह रहे थे. जिसके कारण उन्होने गुमटी को नहीं हटाया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने प्रशासन को दी. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस के सहयोग से कब्जा खाली कराया गया.लगाया गया नोटिस बोर्डभविष्य में थाने की भूमि पर कब्जा न हो इसके लिए बाकायदा नोटिस बोर्ड लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि यह जमीन कंधरापुर थाने की है. इस पर अतिक्रमण करना अपराध है. नोटिस बोर्ड लगने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब आजमगढ़ पुलिस अपनी ही भूमि की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम लोगों की भूमि से कब्जा कैसे हटवाएगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से पल्ला झाड़ रहे है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 14:23 IST
Source link

AI-generated post triggers communal unrest in Gujarat’s Vadodara; police detain over 50 amid violent clashes
About 50 suspects linked to the stone-throwing incident were taken into custody by the Crime Branch from the…