Sports

Arshdeep Singh broke LED stumps worth Rs 35 to 40 lakh twice in a single over | Arshdeep Singh: क्‍या आप जानते हैं LED स्‍टंप्‍स की कीमत? जिसे अर्शदीप सिंह ने 1 नहीं दो बार तोड़ा



Arshdeep Singh Destroys Stumps: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पंजाब किंग्स की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने लगातार दो गेंदों पर दो बार अपनी तेज रफ्तार गेंदों से स्टंप तोड़ दिए. लेकिन क्या आपको इन स्‍टंप्‍स (LED Stumps) की रेट पता है? इन LED स्‍टंप्‍स की कीमत लाखों में होती है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
LED स्‍टंप्‍स की कीमत जानकर उठ जाएंगे होश 
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस मैच में लगातार दो गेंदों पर दो बार स्टंप तोड़कर बीसीसीआई का 5 लाख या 10 लाख का नहीं, बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा का नुकसान करवा दिया है. टेक्‍नोलॉजी से लेस स्‍टंप्‍स (LED Stumps) के एक सेट की कीमत 35 से 40 लाख रुपये के करीब होती है.
 
— JioCinema (@JioCinema) April 22, 2023
बिग बैश लीग से हुई LED स्टंप्स की शुरुआत
इन LED स्टंप्स को पहली बार 2013 के वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी ने अपनाया था. इससे पहले इन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मशहूर बिग बैश लीग में इस्तेमाल किया गया था. बिग बैश लीग में इसकी सफलता के बाद इसे 2013 में पहली बार इस्तेमाल किया गया था. अंपायरिंग में मददगार इस टेक्नोलॉजी की वजह से ये स्टंप्स दुनिया के सबसे महंगे स्टंप्स होते हैं. LED स्टंप्स फिलहाल वनडे और टी-20 में इस्तेमाल होते हैं. बेल्स में मौजूद माइक्रोप्रोसेसर  मूवमेंट भांप लेता है. वहीं, बेल्स के साथ स्टंप्स में हाई क्वालिटी बैटरी होती हैं. इसलिए जब भी गेंद बेल पर लगती है अपने आप भी उसमें लाल बत्ती जल जाती है. 
अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने काफी घातक गेंदबाजी की. इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर 4 विकेट लिए. लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ये स्कोर बनाने में नाकाम रहे. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में 13 विकेट भी हासिल कर लिए हैं. 
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top