LSG vs GT: बेहद रोमांचक रहे इस मैच के आखिरी ओवर में गुजरात ने बाजी पलट दी. गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर डालते हुए 2 विकेट लिए और इसी ओवर में 2 रनआउट भी हुए. उनकी लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट गिरे. हालांकि, एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसने आईपीएल इतिहास के दिग्गज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने की मलिंगा की बराबरी
टीम इंडिया में लंबे समय से मौके का इंतजार कर रहे लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली. वह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अब लसिथ मलिंगा के बराबर आ गए हैं. लसिथ मलिंगा के आईपीएल में 170 विकेट हैं.अमित मिश्रा ने जैसे ही इस मैच में 1 विकेट लिया, उन्होंने मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली. अब उनके नाम भी 170 विकेट हो गए हैं. सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में वह अब संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.
ये हैं IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है. जो काफी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे. उनके नाम आईपीएल में 183 विकेट हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने अब तक 177 विकेट ले लिए हैं. तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा हैं. दोनों के नाम 170 विकेट हैं हालांकि, अमित मिश्रा आने वाले मैचों में मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ सकते हैं.
आखिरी ओवर में जीता गुजरात
बेहद रोमांचक रहे इस मैच में मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी क्रीज पर मौजूद थे केएल राहुल(66) और आयूष बडोनी(8). गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा की पहली गेंद पर राहुल ने दो रन ले लिए. इसके बाद मोहित की लगातार चार गेंदों पर चार विकेट गिरे और मैच पूरी तरह से गुजरात के कब्जे में आ गया. गुजरात ने 7 रनों से जीत दर्ज कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Air India Vienna-Delhi flight diverted to Dubai after autopilot failure; pilots forced to fly manually at night
Electrical malfunctioning, claims Pilot associationFIP president Captain C S Randhawa, in his letter, attributed the failure to electrical…