Sports

वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह लेंगे ये 2 खूंखार प्लेयर्स, BCCI ने दिए बड़े संकेत!| Hindi News



World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ा संकेत दिया है. BCCI ने लगभग यह साफ कर दिया है कि धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कौन से दो क्रिकेटर्स उनकी जगह को भरेंगे. बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, ऐसे में उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा यह कहना मुश्किल है. इन दिनों ऋषभ पंत बैसाखियों की मदद से चल रहे हैं. हालांकि BCCI ने अभी से ही ऋषभ पंत के विकल्प के बारे में सोच लिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह लेंगे ये 2 खूंखार प्लेयर्स
ऋषभ पंत के लिए कुल मिलाकर साल 2023 में तो क्रिकेट के मैदान पर वापसी मुमकिन नहीं लग रही है. ऐसे में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह को खतरा है. भारत के पास ऐसे 2 खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ पंत की जगह को छीन सकते हैं. ये 2 विकेटकीपर ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक और विस्फोटक हैं. BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘ऋषभ पंत अपनी चोट से बहुत तेजी के साथ रिकवर कर रहे हैं. इसके बाद फिर ऋषभ पंत को चलने और स्ट्रेचिंग में कम से कम 6-7 महीने और लगेंगे. वास्तव में ऋषभ पंत को क्रिकेट में वापसी करने में काफी समय लगेगा. केएल राहुल और ईशान किशन ऐसे दो विकेटकीपर हैं, जिन्हें हम अभी देख रहे हैं.’
BCCI ने दिए बड़े संकेत!
केएल राहुल और ईशान किशन को BCCI 2023 वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रही है. 2023 वर्ल्ड कप में केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे. 2023 वर्ल्ड कप में राहुल अगर विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जो टीम इंडिया को और भी ज्यादा बैलेंस देगा. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. 
अचानक खुल सकती है किस्मत 
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में मौजूदा समय में केएल राहुल ही वनडे में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को भी 2023 वर्ल्ड कप में मौका दे सकती है. ईशान किशन ने पिछले साल 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में 131 गेंदों पर 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. मुमकिन है कि ईशान किशन को 2023 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा. बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक माना जाता है. 
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

जयपुर बना कैपिटल सिटी ऑफ लेपर्ड, बीहड़ पापड़ सफारी से बढ़ा आकर्षण
Uttar PradeshSep 21, 2025

आयोध्या समाचार: रामनगरी में इतनी जगह पर होगी रामलीला, 70 सालों की परंपरा को साधु संत कर रहे निर्वहन, जानें लोकेशन

अयोध्या न्यूज़: रामलीला के संरक्षक संजय दास ने बताया कि यह मध्य प्रदेश की रामलीला है जिसका आज…

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Scroll to Top