Sports

MS Dhoni becomes the first wicket-keeper to complete 200 dismissals in IPL history CSK vs SRH | IPL 2023: धोनी ने आईपीएल में बनाया ऐसा महारिकॉर्ड, दिग्गजों को सपने में भी सोच पाना मुश्किल



MS DHoni Records: आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने रहे. इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का फैसला दिया था. इस मैच में धोनी ने अपने नाम आईपीएल का एक ऐसा महारिकॉर्ड कर लिया जिसको तोड़ना तो दूर, बराबरी करने में भी दिग्गज खिलाड़ियों के पसीने छूट जाएंगे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी ने बनाया महारिकॉर्ड 
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इस मैच में धोनी ने आईपीएल में अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि कर ली. धोनी आईपीएल के इतिहास ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 200 खिलाड़ियों को आउट किया है. इसमें कैच, स्टम्पिंग और रनआउट शामिल हैं. धोनी से पहले ये कीर्तिमान कोई भी विकेटकीपर आईपीएल के इतिहास में नहीं कर पाया है. 
चेन्नई का अब तक ऐसा रहा है सफर 
चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2023 में शुरुआत बेहद खराब रही थी. चेन्नई ने इस सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के साथ की थी. हालांकि, इसके बाद टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते और 4 अंक हासिल कर लिए. अगले मैच में टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों फिर हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टीम आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज कर ली. इस मैच के नतीजे से पहले तक चेन्नई की टीम 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
हैदराबाद ने दिया 135 रनों का टारगेट 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 135 रनों का टारगेट दिया. हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 34 रन ओपनर अभिषेक शर्मा ने बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 21 रन जोड़े. इनके आलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक भी पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया. चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. इसके अलावा आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और माथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail
Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can't even buy cup of tea with it
Top StoriesNov 5, 2025

महाराष्ट्र के किसान को फसल नुकसान के लिए 6 रुपये की सहायता मिली, बोले – इससे एक कप चाय भी खरीद नहीं सकते

किसानों को 6 रुपये का ही भुगतान, सरकार को शर्म आनी चाहिए: किसान महाराष्ट्र के कुछ जिलों में…

Scroll to Top