Uttar Pradesh

Jhansi Weather Update : गर्मी ने तोड़ा 15 सालों का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45 के पास, हीट वेव का बढ़ा खतरा



शाश्वत सिंह/ झांसी: यूपी के झांसी जिला में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. तापमान रोज़ बढ़ रहा है. पिछले 5 दिनों से तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है. 3 दिनों से झांसी प्रदेश में सबसे गर्म जिला बना हुआ है. पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. लगातार बढ़ती गर्मी ने हीट वेव का खतरा पैदा कर दिया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरविंद कुमार सिंह के अनुसार मौसम अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा. तापमान अभी और बढ़ेगा.बढ़ते तापमान को देखकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. अब स्कूल सुबह 7 से लेकर दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे. इसके साथ ही सभी प्याऊ और वॉटर एटीएम को दुरुस्त किया गया है. झांसी में जगह-जगह अस्थाई प्याऊ भी बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक बहुत आवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें. घर से बाहर निकलते समय चेहरा और सिर ढककर रखें.सेहत का रखें ख्यालमहारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के डॉ. ओम शंकर चौरसिया ने बताया कि हीट वेव में पानी की मात्रा बढ़ा दें. अधिक से अधिक पानी पिएं. मुंह और सिर को ढक कर चलें. ज्यादा तला-भुना सामान न खाएं. खीरा और तरबूज जैसे फलों का सेवन करें. बच्चों को धूप में बाहर न लेकर जाएं. शाम के समय भी बच्चों का ध्यान रखें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 18:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

बहराइच समाचार: बहराइच में आदमखोर का आतंक! दूध पी रहे मासूम को चारपाई से उठा ले गया भेड़िया, इलाके में दहशत

बहराइच में फिर से भेड़िये का आतंक, चार साल के मासूम को उठा ले गया भेड़िया उत्तर प्रदेश…

Scroll to Top