Uttar Pradesh

12 घंटे ड्यूटी के बाद की पढ़ाई, हेड कांस्टेबल बनेगा अब असिस्टेंट प्रोफेसर, IPS बनना लक्ष्य



निखिल त्यागीसहारनपुरः मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई का सुखद परिणाम मिलता है. इससे विद्यार्थी के साथ साथ परिवार और स्कूल सभी का नाम रोशन हो जाता है. जनपद सहारनपुर में तैनात हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी करते हुए UGC नेट परीक्षा पास कर इस बात को सच साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हो तो मंजिल जरूर मिलती है. हेड कांस्टेबल की मेहनत रंग लाई, अब उसका सपना आईपीएस अफसर बनाना है.

जनपद मेरठ के मोरना गांव निवासी आदेश सहारनपुर में हेड कांस्टेबल है, जो डायल 112 पर तैनात हैं. आदेश ने पुलिस की 12 घण्टे की ड्यूटी के बाद भी आईपीएस अफसर बनने का लक्ष्य तय कर UPSC की तैयारी शुरू की. आदेश कुमार ने हिंदी और इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की हुई है. कड़ी मेहनत के बाद आदेश ने UGC नेट की परीक्षा में करीब 84 प्रतिशत अंक लेकर उतीर्ण की. अब आदेश हेड कांस्टेबल के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाएंगे.

मां की मृत्यु ने तोड़ दिया था हौसलाआदेश ने बताया कि मां शशि प्रभा की 2022 में अचानक माता जी की मृत्यु हो गयी थी. जिसके बाद मेरा हौसला टूट गया था. अगस्त माह में मां की मृत्यु हुई और दिसम्बर में पीसीएस का एग्जाम था. उन्होंने बताया कि मां का सपना पूरा करने के लिए मैंने फिर से परीक्षा की तैयारी शुरू की, लेकिन पीसीएस की परीक्षा में सफलता हाथ नहीं लगी.

मजदूर पिता का बेटा है आदेशहेड कांस्टेबल के पिता विशम्बर सिंह मजदूरी करते थे. तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटे आदेश ने बताया कि पिता ने मजदूरी कर हम सभी भाई-बहनों को पढ़ाया. आदेश का एक भाई विदेश में नौकरी कर रहा है और दूसरा सीआरपीएफ में जवान है. आदेश का वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में चयन हुआ. आदेश अपनी नियुक्ति के दौरान सहारनपुर में गागलहेड़ी, कोतवाली, पुलिस लाइन, कैंप कार्यालय और डीआईजी की एसओजी टीम में तैनात रहे. अब वह 6 सालों से डायल 112 में तैनात है.

एसएसपी बबलू कुमार ने किया प्रेरितआदेश ने बताया कि वर्ष 2018 में बबलू कुमार एसएसपी बनाकर सहारनपुर में नियुक्त हुए,  जिसके बाद आदेश की किस्मत ने पलटी मारी. आईपीएस बबलू कुमार और आदेश दोनों ही नवोदय विद्यालय में पढ़े हुए थे. उनसे ही आदेश को आईपीएस बनने की प्रेरणा मिली. बबलू कुमार ने आदेश को कहा था कि तुममे आईपीएस अफसर बनने के सभी गुण मौजूद हैं.

आदेश ने बताया कि बबलू कुमार से प्रेरित होकर उन्होंने एक बार यूपीएसई और दो बार पीसीएस का एग्जाम दिया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन मेरा लक्ष्य आईपीएस बनना ही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Success Story, UP police, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 12:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा खनन हादसा, हेवी ब्लास्टिंग से दरका पहाड़, 2 की मौत, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

Last Updated:November 15, 2025, 18:53 ISTSonbhadra Latest News: सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान के दौरान…

Scroll to Top