Sports

Avesh Khan is dangerous for the New Zealand batsman he is brutal bowler as Jasprit Bumrah and Mohammed Shami |IND VS NZ: बुमराह-शमी जितना घातक है ये गेंदबाज, न्यूजीलैंड सीरीज में उड़ाएगा बल्लेबाजों की धज्जियां!



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद न्यूजीलैंड को 17 नवंबर से भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम की 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. इस टीम में एक ऐसा घातक गेंदबाज शामिल है जो बुमराह की कमी नहीं महसूस नहीं होने देगा. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
बुमराह की तरह घातक है ये गेंदबाज 
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आवेश खान ने आईपीएल 2021 में कहर ढा दिया था. आवेश ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में वो टीम इंडिया के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल रहे थे. उनकी स्विंग गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. दिल्ली टीम में वो गेंदबाजी की धुरी थे. घरेलू टूर्नामेंट में भी आवेश खान का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. फिलहाल आवेश सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा हैं और उसमें बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वो जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी कर सकते हैं.  

आईपीएल में बने सबसे बड़े हीरो 
आवेश खान आईपीएल (IPL) में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया, जिसे देख बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली. दिल्ली के लिए वो सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने में उनका कोई भी मुकाबला नहीं है. आवेश खान डेथ ओवरों में घातक गेंदबाजी करते हैं.  
टी20 टीम के नया कप्तान 
भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम में जगह दी गई है. युवा खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं. 
3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच –  17 नवंबर 2021 – जयपुर – शाम 7 बजेदूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच –  19 नवंबर 2021 – रांची – शाम 7 बजेतीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – कोलकाता – शाम 7 बजे
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top