Uttar Pradesh

UP Nikay Chunav 2023 : कभी कांग्रेस से बगावत कर बने थे बिहारीलाल आर्य मंत्री, अब क्या भाजपा में बनेंगे बगावत का कारण



रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी: भारतीय जनता पार्टी ने झांसी नगर निगम के महापौर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने पूर्व मंत्री बिहारीलाल आर्य को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही पिछले 5 दिनों से चली आ रही अटकलें थम गई हैं. सभी दावेदारों को पटखनी देते हुए बिहारी लाल आर्य महापौर पद के प्रत्याशी बन गए हैं. बिहारी लाल आर्य के नाम की घोषणा के साथ ही न्यूज 18 लोकल की खबर पर भी मुहर लग गई है.

बिहारी लाल ने पहला चुनाव 1991 में कांग्रेस पार्टी से लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाए थे. 1993 में वह फिर चुनावी मैदान में उतरे और इस बार जीत हासिल की. 1996 में वह लगातार दूसरी बार जीते. 1997 में उन्होंने कांग्रेस से बगावत कर दी और नरेश अग्रवाल के डेमोक्रेटिक कांग्रेस में शामिल होकर कल्याण सिंह की सरकार को समर्थन दे दिया. कल्याण सिंह ने उन्हें लघु उद्योग विभाग का राज्य मंत्री बनाया था. 2002, 2007 और 2012 में भी वह चुनावी समर में उतरे लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाए.

वफादारी का मिला इनामबिहारी लाल आर्य 2017 से 22 तक झांसी की मऊरानीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे थे. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश के मंत्री भी रह चुके हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में मऊरानीपुर सीट अपना दल एस के खाते में चली गई थी. इस वजह से बिहारीलाल को टिकट नहीं मिला था. उस समय उन्होंने पार्टी का निर्णय स्वीकार किया था. इसी अनुशासन और पार्टी के प्रति कृतज्ञता के परिणाम स्वरूप अब भाजपा ने बिहारी लाल आर्य को झांसी नगर निगम के महापौर पद का प्रत्याशी बना दिया है.

उठने लगे बगावती सुरबिहारीलाल आर्य के नाम की घोषणा के साथ ही भाजपा में बगावती सुर भी उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके प्रत्याशी बनाए जाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व में महापौर रह चुकी किरण राजू बुक सेलर के बगावत करने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर सकती हैं. बिहारीलाल आर्य आज सभी सभी 60 वार्डों के प्रत्याशियों के साथ नामांकन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 22:08 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

मोबाइल स्टैंड से फ्लावर वास तक, 150 रुपए से शुरू हुआ काम…, बहराइच की महिलाओं ने गढ़ा ‘वुडन बिजनेस’ का मॉडल।

बहराइच: महिलाओं की मेहनत और हुनर अब जिले में अपनी अलग पहचान बना रहा है. बहराइच में महिलाएं…

Wrong To Directly Move HC If FIRs Not Filed: Telangana High Court
Top StoriesOct 22, 2025

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने कहा है कि यदि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है, तो सीधे हाईकोर्ट जाना गलत है ।

हैदराबाद: तेलंगाना हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज न करने के कारणों के संबंध में…

मुंगेर यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ एडमिशन का दूसरा राउंड, ऑनलाइन आवेदन जारी
Uttar PradeshOct 22, 2025

चंदौली समाचार: राजदरी-देवदरी जलप्रपात की निखरी छटा, दिवाली की छुट्टियों में सैलानियों की उमड़ी भीड़

चंदौली जिले में लगातार हुई तेज बारिश ने भले ही पूरे क्षेत्र में तबाही मचाई है, लेकिन राजदरी-देवदरी…

Scroll to Top