Sports

KKR के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मैच खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स, इस बड़े क्रिकेटर पर गिरेगी गाज!| Hindi News



IPL 2023, KKR vs DC: खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2023 के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में आज हर हालत में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा. पिछले सीजन में टीम के स्टार रहे पृथ्वी शॉ पर गाज गिर सकती है. इस सीजन में पांच मैचों में पृथ्वी शॉ 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है. इससे उनके टीम से बाहर किए जाने की आशंका प्रबल है. दिल्ली इस सीजन में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है, जिससे KKR के खिलाफ मैच में टॉप ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाए गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिए विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है, जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिल्ली कैपिटल्स के इस बड़े क्रिकेटर पर गिरेगी गाज!
डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे. दूसरी ओर केकेआर पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भुलाना चाहेगी. कप्तान नीतिश राणा, मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने की काबिलियत है. दिल्ली के लिए सबसे बुरी खबर पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म रहा है. पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे हैं. उन्होंने 2021 में 479 और पिछले साल दस मैचों में 283 रन बनाए थे, लेकिन इस बार तेज गेंदबाजों का वह सामना भी नहीं कर पा रहे हैं.
KKR के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मैच खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में वह रन आउट हो गए जिसमें दिल्ली को 23 रन से पराजय झेलनी पड़ी. वॉर्नर के खराब फॉर्म की आलोचना भले ही हो रही है, लेकिन दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बीच उन्हें खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा. उन्होंने पांच मैचों में 116 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं.
मार्श तीसरे नंबर पर चल नहीं सके
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श तीसरे नंबर पर चल नहीं सके हैं. ऐसे में रिली रोसोयू या रोवमैन पॉवेल को उतारा जा सकता है. यश धुल के पास तकनीक की कमी है और वह इससे उबर नहीं पा रहे हैं. दिल्ली की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी कमजोर है, जिसकी वजह से खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों के विकल्प ही नहीं है. KKR टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह इंग्लैंड के जैसन रॉय को उतारा जा सकता है. लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अपने घरेलू मैदान पर यह पहला मैच होगा. केकेआर की सफलता की कुंजी नितिश, रिंकू, रसेल और वेंकटेश अय्यर का फॉर्म रहेगी.
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और जेसन रॉय.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसोयू, एनरिच नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Hamas returns Israeli soldier Hadar Goldin's remains after more than 4,000 days
WorldnewsNov 9, 2025

हामास ने चार हजार से अधिक दिनों के बाद इज़राइली सैनिक हदर गोल्डिन के अवशेष वापस कर दिए

न्यूयॉर्क, 9 नवंबर, 2025 – इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को घोषणा की कि हामास ने…

Scroll to Top