Uttar Pradesh

Temporary-garbage-house-became-a-problem-for-the-people-Spreading-air-pollution – News18 हिंदी



कन्नौज. इत्र और इतिहास की नगरी में खुशबू की जगह अब लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ पड़ता है. यहां अस्थाई कूड़ा घर लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है. कूड़े घर को लेकर जब हमने इस खबर को प्राथमिकता के तौर पर चलाया तो यहां नगर पालिका प्रशासन की कुंभकरण की नींद खुली और कूड़ेघर पर पानी का टैंकर भेजकर कूड़े में लगी आग को बुझा दिया गया. लेकिन आलम अभी भी यह है कि कूड़े से अभी भी जहरीला धुंआ निकल रहा है. जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीना दूभर कर रहा है.क्षेत्र के अजयपाल मोहल्ले में पाटा नाला किनारे कूडा संयंत्र प्लांट लगा हुआ है. जिसका ठेका वर्ष 2014 में एकार्ड हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड संस्था को दिया गया था. यह संस्था वर्ष 2018 में काम छोड़कर चली गयी थी. जिसके बाद प्लांट ठप पड़ा हुआ था. लेकिन इत्रनगरी की गलियों से निकलने वाले कूड़े और कचरे के ढ़ेर को पालिका के सफाई कर्मी वहां एकत्र करते रहे. जिस कारण पूरा प्लांट कचरे से पट गया था.संस्था की करतूत लोगो पर पड़ रही भारीप्लांट के अंदर लगे कूड़े के ढ़ेर का निस्तारण कराने के लिए बीती सितम्बर 2022 में पावनी इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड संस्था को 1 करोड़ 91 लाख का ठेका दिया गया. जिसे दिसम्बर तक कूड़े के ढेर का निस्तारण करना था. संस्था ने जब निस्तारण का काम शुरू करना चाह तो प्लांट में बिजली कनेक्श नहीं था. कई बार नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को इस बात की जानकारी दी गई, लेकिन 6 महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी वहां बिजली कनेक्शन नहीं हो सका.यहां से निकलने वाले राहगीरों का कहना है, कि जब भी यहां से निकलते हैं तो मुंह को ढक कर निकलना पड़ता है. जरा सी दूर मुंह खोलकर आप यहां से नहीं निकल सकते. क्योंकि यह जहरीला धुआं अगर नाकों में चला जाता है, तो बहुत देर तक तकलीफ होती है.वहींआस-पास के कोल्ड स्टोर में काम करने वाले मजदूर भी कहते हैं कि यहां पर यह धुंआ बहुत बड़ी परेशानी का सबब है.धुएं के कारण हम लोगों की आंखों से पानी निकला करता है, इस धुएं के कारण कई और बीमारी होने का डर लगा रहता है.एक तरफ कोरोना संक्रमण दूसरा इस तरह इसकी दुर्गंध और वायु प्रदूषण.ऐसे में नगरपालिका की लापरवाही आम लोगों पर बहुत भारी पड़ सकती है.नगर पालिका अधिशासी अभियंता नीलम चौधरी ने अपनी तबीयत का हवाला देते हुए, फोन पर गोल मोल जवाब देते हुए बताया कि मामले में नगरपालिका की तरफ से एक टैंकर भेज कर आग को बुझा दिया गया था. वहीं कूड़ा क्षमता से ज्यादा निकल रहा है, इसके कारण यहां पर फेंकना पड़ता है. यहां पर एक प्लांट में कार्यदाई संस्था कार्य कर रही है और वह अपना काम जल्द पूरा कर लेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 20:12 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top