Sports

RR vs LSG Playing 11 Navdeep Saini again not in Rajasthan Royals Playing 11 Captain Sanju Samson | भारत के इस खिलाड़ी के साथ संजू सैमसन कर रहे नाइंसाफी, फिर से तोड़ा दिल!



Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Playing 11: जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में आमने-सामने हैं. सीजन के इस 26वें मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीता और लखनऊ टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस बीच एक खिलाड़ी मौके के इंतजार में ही बैठा रह गया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टॉपर्स के बीच है मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. राजस्थान टीम के 8 अंक हैं. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने 5 में से 3 मैच जीते हैं और वह 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. इस तरह ये मुकाबला सीजन के दोनों टॉपर्स के बीच है.
संजू ने फिर तोड़ा इस भारतीय पेसर का दिल
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के वक्त ही फिर से एक भारतीय पेसर का दिल तोड़ दिया. जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि पेसर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) हैं. नवदीप को मौजूदा सीजन में केवल एक मैच में ही गेंदबाजी का मौका दिया गया है. 30 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन आईपीएल में उसे मौके ही नहीं मिल पा रहे हैं. नवदीप के नाम टेस्ट में टेस्ट में 4, वनडे में 6 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 13 विकेट हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग-11) : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक और रवि बिश्नोई
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-11): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Defence Minister Rajnath Singh approves 100 per cent hike in financial aid for ex-servicemen, their dependents
Top StoriesOct 15, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेशी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों और उनके परिवारों के लिए वित्तीय सहायता में 100 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी

अनुमोदित सुधारों में वृद्धि अनुदान, शिक्षा अनुदान और विवाह अनुदान शामिल हैं। वृद्धि अनुदान को ₹4,000 से ₹8,000…

Scroll to Top