Uttar Pradesh

Good News: रायबरेली से होकर जाएगी भारत गौरव ट्रेन, 11 दिनों का होगा टूर पैकेज



रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली. रायबरेली वासियों के लिए यह खबर बेहद खास है. जिस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का अभी तक लोग नाम सुनते चले आ रहे हैं. वह ट्रेन अब रायबरेली से होकर गुजरेगी. जिससे रायबरेली वासी इस ट्रेन में बैठकर प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों में बने धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण कर सकेंगे और उनके बारे में साक्षात देख सकेंगे. अब उन्हें इसके लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रायबरेली जनपद से ही होकर गुजरेगी और इसके लिए IRCTC ने पूरा खाका तैयार कर लिया है.

“एक भारत श्रेष्ठ भारत देखा और देखो अपना देश” योजना के तहत IRCTC ने यह भारत गौरव यात्रा शुरू की है जिसके तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन देश के विभिन्न प्रांतों से होते हुए यूपी के रायबरेली जनपद से भी गुजरेगी. जिसका सीधा फायदा यहां के निवासियों को होगा. अब यह लोग आसानी से इस ट्रेन से बैठकर यात्रा कर सकेंगे. भारत भ्रमण के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित ऐतिहासिक स्थलों धार्मिक स्थलों की भी सैर कर सकेंगे. इस ट्रेन से लोग 11 दिनों में दक्षिण भारत की यात्रा कर सकेंगे.

इस योजना के तहत IRCTC कराएगा यात्रा

IRCTC की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए “एक भारत श्रेष्ठ भारत देखा और देखो अपना देश” योजना के तहत भारत गौरव यात्रा शुरू की गई है. जिसके तहत रायबरेली जनपद वासियों को भी इस सुविधा का लाभ देने के लिए रेलवे रायबरेली के साथ ही ऊंचाहार स्टेशन पर इस ट्रेन के स्टॉपेज का निर्णय लिया गया है.

11 दिनों का होगा टूर पैकेज

IRCTC द्वारा शुरू की गई इस यात्रा का पैकेज 11 दिनों का होगा. यह यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी. जिसमें 767 लोग यात्रा कर सकेंगे. वहीं यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों बस्ती, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर होते हुए जाएगी. जिसमें यात्रियों को तिरुपति बालाजी मंदिर, रामेश्वरम मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से लेकर कन्याकुमारी तक यात्रा कराई जाएगी.

यात्रियों की सुविधा का रखा गया पूरा ख्याल

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुख सुविधाओं का IRCTC की ओर से पूरा ख्याल रखा गया है. इस निर्धारित पैकेज में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को तीनों समय के भोजन के साथ ही होटल में रुकने के साथ ही अन्य सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Latest hindi news, Raebareilly News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 16:38 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshDec 15, 2025

बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, नर्सरी से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए पूरी प्रक्रिया

X बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार  UP Government Schemes…

Scroll to Top