SRH vs MI, Playing-11: आईपीएल 2023 में मंगलवार(18 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच भिड़ंत है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. एक तरफ मुंबई की टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आई है तो वहीं, सनराइजर्स ने भी कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में 23 रनों से मात दी थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मुंबई में शामिल हुआ ये घातक गेंदबाज
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी संभालने के साथ ही टीम में एक बदलाव किया है. उन्होंने डुआन जानसन की जगह जेसन बेहरेनडॉर्फ को प्लेइंग-11 में मौका दिया है. बेहरेनडॉर्फ ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट भी झटके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया था.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर
बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की तो, दोनों टीमों की ने अभी तक इस सीजन में 4-4 मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों को 2-2 जीत मिली हैं. मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में आठवें पायदान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद उनसे एक पायदान नीचे नौवें नंबर पर है. ऐसे में दोनों ही टीमों की मंगलवार को होने वाले इस मैच में जीत दर्ज करने पर निगाहें रहेंगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (C), हेनरिक क्लासेन (WK), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Delhi HC sets aside Lokpal order against TMC MP Mahua Moitra
NEW DELHI: The Delhi High Court on Friday set aside an order of the Lokpal granting sanction to…

