Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 में बुधवार(18 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच टक्कर होनी है. इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. टीम का एक गेंदबाज फिट हो चुका है जिसके आगे आंद्रे रसेल और डेविड वॉर्नर जैसे घातक बल्लेबाजों का बल्ला भी खामोश रहता है. लखनऊ की टीम अंकतालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
फिट हुआ टीम का ये गेंदबाज
चोट के चलते टीम से अभी तक इस आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए एक भी मैच न खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहसिन खान अब पूरी तरफ से फिट हो गए हैं. मोहसिन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर खुद ये अपडेट दिया है. उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि मैदान में उतरने के लिए तैयार.
2022 में हुआ था आईपीएल डेब्यू
बात दें कि मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने उस सीजन में 9 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए थे. मोहसिन ने अपने पहले ही सीजन में सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे. आईपीएल 2022 में इन्होंने आंद्रे रसेल और डेविड वॉर्नर जैसे घातक बल्लेबाजों के भी विकेट लिए थे.
लखनऊ की बढ़िया शुरुआत
आईपीएल 2023 की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अभी तक खेले 5 मैचों में से 3 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर बनी हुई है. लखनऊ की शुरुआत इस सीजन में जीत के साथ हुई थी लेकिन उसके बाद टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम ने लगातार दो मैच जीते. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ पिछले मैच टीम फिर हार गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Global power shifts make US engagement and China management tougher for India: Jaishankar
At the same time, Jaishankar’s reference to managing China points to a challenge that is both structural and…

