Sports

Umpire Stopped harshal patel in the match held between royal challengers bangalore and chennai super kings | IPL 2023: CSK-RCB के मैच में अंपायर ने कर दिया कुछ ऐसा, मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी रह गए दंग!



RCB vs CSK: आईपीएल 2023 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में छक्कों की तो मानो बरसात सी हो गई. गेंदबाजों की इस मैच में जमकर धुनाई हुई चेन्नई की. बल्लेबाजी के दौरान अंपायर एक ऐसा फैसला सुना दिया कि कुछ देर के लिए खिलाड़ी भी दंग रह गए. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अंपायर ने लिया चौंकाने वाला फैसला!
दरसअल, चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान हर्षल पटेल पारी का आखिरी ओवर डालने आए थे. उन्होंने बल्लेबाजी कर रवींद्र जडेजा को पहली गेंद डाली जिसपर जडेजा ने 1 रन लिया. इसके बाद हर्षल ने दूसरी गेंद मोईन अली को फेंकी जो कमर के ऊपर थी और अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया. इसके बाद हर्षल ने वाइड गेंद डाल दी. अगली गेंद लेकर आए हर्षल पटेल ने फिर से कमर के ऊपर गेंद फेंक दी, जिसके बाद अंपायर ने फिर से नो बॉल करार दे दी. इसके बाद अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया और हर्षल पटेल का ओवर पूरा स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने किया. 
महंगे साबित हुए हर्षल पटेल 
हर्षल पटेल ने आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए काफी रन लुटाए. उन्होंने 3.2 ओवर गेंदबाजी की और 36 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा विजय कुमार वैशाख ने 4 ओवर में 62 रन देकर 1 विकेट लिया. तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने भी 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. 
ऐसा रहा है आईपीएल करियर 
हर्षल पटेल ने अब तक आईपीएल के 83 मैचों में 103 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और 32 विकेट अपने नाम किए थे. वह स्लोवर गेंदों पर विकेट झटकने लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में अब तक हर्षल ने 5 मैच खेले हैं और 6 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी
 



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top