CSK vc RCB, Playing-11: इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों टीमों ने अभी तक इस सीजन में 4-4 मुकाबले खेले हैं और 2-2 जीत हासिल की हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम छठे पायदान पर है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी ने इस घातक गेंदबाज को दी जगह
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मलिंगा के जैसे एक्शन वाले गेंदबाज मथीशा पथिराना की एंट्री हो गई है. मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का बॉलिंग एक्शन श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से काफी मिलता है, इसलिए उन्हें ‘जूनियर मलिंगा’ के नाम से जाना जाता है. इन्होंने आईपीएल में अभी तक 2 मैच खेले हैं. मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) 2022 में वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 4 मैच खेले और 27.28 की औसत से सात विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.16 की रही. उन्नीस साल के तेज गेंदबाज पथिराना 2020 में भी श्रीलंका की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (C/WC), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WC), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
DGCA extends duty hours of pilots on Boeing 787s; pilot association demands withdrawal of order
The regulator states, “The exemption is to prevent passenger inconvenience, flight disruptions and downstream roster irregularities.”It has also…

