Team India Cricketer: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ संजू सैमसन के बल्ले से शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को टीम इंडिया में लगातार मौका मिलना चाहिए. 178 रनों का पीछा करते हुए, रॉयल्स 12 ओवर में 66/4 रन बना लिया था. सैमसन ने 13वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर 20 रन लिए और अंत में 32 गेंद में 60 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने महज 26 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर राजस्थान को रविवार को गुजरात जायंट्स पर तीन विकेट की असंभव सी जीत दिलाई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया में इस ‘बदनसीब’ क्रिकेटर को नहीं मिल रहा मौका
संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने 27 गेंदों पर 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, इसके बाद ध्रुव जुरेल के साथ 20 गेंदों पर 47 रन जोड़कर चार गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा पूरा किया. हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, ‘विशाल, एक कप्तान की दस्तक. ऐसे खिलाड़ियों में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अधिक साहस होता है. वह एक विशेष खिलाड़ी हैं. हेटमायर की तुलना में उसका अधिक प्रभाव था, क्योंकि उसने खेल बनाया और शिमरोन हेटमायर ने इसे समाप्त किया.’
हरभजन ने BCCI से तुरंत शामिल करने को कहा
हरभजन सिंह ने कहा, ‘अगर आपको अपनी क्षमता पर भरोसा है, तो आप मैच को गहराई तक ले जा सकते हैं. एमएस धोनी खेल को गहराई तक ले जाते थे, क्योंकि उन्हें अपनी क्षमता पर कोई संदेह नहीं था. शिमरोन हेटमायर की ब्लिट्जक्रेग की तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह सैमसन ही थे जो खेल को अंत तक ले गए. हेटमायर ने भी ऐसा ही किया. वह अंत तक डटे रहे और मैच समाप्त किया लेकिन मैच को अंत तक कौन ले गया – संजू सैमसन. इस खिलाड़ी में इतनी क्षमता है, उसे भारत के लिए खेलना चाहिए.’
बड़े मैच जिताने की क्षमता
हरभजन ने आगे कहा कि सैमसन को राष्ट्रीय स्तर पर नियमित मौके मिलने चाहिए, क्योंकि बल्लेबाज में बड़े मैच जिताने की क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘हम उनके (सैमसन) बारे में बार-बार बात करते हैं कि वह स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बहुत अच्छे से खेलते हैं. उन्हें टीम इंडिया में भी लगातार मौके मिलने चाहिए. मैं आज से नहीं, बल्कि कई सालों से उनका प्रशंसक हूं, क्योंकि वह जिस तरह का खिलाड़ी है, उसके पास बड़े मैच जिताने की क्षमता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Amid HC scrutiny, Soren cabinet okays rules for Scheduled Areas
RANCHI: Under continued pressure from the Jharkhand High Court over delay in Implementation of the Panchayat (Extension to…

