01 प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में तीनों हत्यारों ने जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया, वो अत्याधुनिक जिगाना पिस्टल थीं, जो तुर्की में ईजाद की गईं लेकिन उनका उत्पादन अब पाकिस्तान और मलेशिया दोनों जगहों पर होता है. ये महंगी पिस्टल हैं लेकिन देश में अपराधियों के बीच पॉपुलर हैं. जाहिर सी बात हैं कि ये भारत में मलेशिया और पाकिस्तान से ही अवैध तरीके से पहुंचती हैं.(पीटीआई)
Source link
Chandigarh Diary | Vehicle type influences road behaviour, says DGP
Haryana DGP OP Singh sparked a controversy by stereotyping Thar owners as prone to a type of road…

