आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में ट्रिपल मर्डर की वारदात से हडंकप मच गया. यहां देर रात सोते समय कलयुगी बेटे ने ही अपने माता-पिता व मासूम बहन की कुल्हाड़ी का प्रहार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद आईजी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन के साथ पुलिस फरार पुत्र की तलाश में जुटी हुई है.जानकरी अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव के रहने वाले भानू प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपने बेटे राजन सिंह को दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर डांट-फटकार लगा दिए थे. जिससे नाराज चल रहे बेटे राजन सिंह ने शनिवार की देर रात खतरनाक कदम उठा लिया. शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर घर में सो गए. देर रात उनका पुत्र राजन सिंह ने कुल्हाड़ी के प्रहार से पिताभानु प्रताप सिंह, मां सुनीता सिह व13 वर्षीय बहन राखी सिंह की निर्मम हत्या कर दी. सुबह घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.आरोपी हुआ फरारट्रिपल मर्डर की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. आनन-फानन में आईजी, एसपी सहित आला अधिकारी डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों शवों को कब्जे ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं आरोपी पुत्र राजन सिंह फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमे जुटी हुई है.पुलिस मामले की कर रही जांचएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि भानू प्रताप के पुत्र ने ही अपने माता-पिता व बहन की हत्या की है. पुलिस इसकी जांच कर रही है, राजन सिंह फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है. घटना का जल्द ही अनावरण कर घटना में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कठोर कर्रावाई की जायेगीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 18:16 IST
Source link
MGNREGS jobs shrink in Gujarat amid worker deletions, mounting payment delays
The government has maintained that job card verification is a continuous exercise and that renewal is mandatory every…

