Sports

Royal Challengers Bangalore beats Delhi Capitals by 23 runs in the 20th match of IPL 2023 RCB vs DC | IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स का फ्लॉप शो बरकरार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ही घर में बुरी तरह रौंदा



RCB vs DC Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार(15 अप्रैल) को आईपीएल 2023 के 20वें मैच में टक्कर हुई. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 151 रन ही बना पाई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट ने लगाई सीजन की तीसरी फिफ्टी
आरसीबी के लिए इस मैच में ओपनिंग कर रहे विराट कोहली ने आईपीएल 2023 की अपनी तीसरी फिफ्टी जड़ दी. कोहली ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके अलावा महिपाल लोमरोर ने 18 गेंदों में 26 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसी और बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के बल्लों से कोई खास पारी देखने को नहीं मिली. मैक्सवेल ने 24 जबकि प्लेसी ने 22 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और ललित यादव को 1-1 विकेट मिला.
दिल्ली की खराब बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के 3 विकेट महज 2 रन पर ही गिर गए. खराब शुरुआत के बाद टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. हालांकि, मनीष पांडे ने बीच ओवरों में मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह भी 50 रन बनाकर हसरंगा का शिकार हो गए. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका. आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट विजय वैशाख ने लिए इसके अलावा मोहम्मद सिराज को 2 जबकि वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल और वेन पार्नेल को 1-1 विकेट मिला.       
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

winter health care joint pain remedy prevent this tips know by doctor, सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन? एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें, डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स

Last Updated:December 15, 2025, 17:07 ISTWinter Health Care: ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल…

Scroll to Top