Virat Kohli IPL Record: आईपीएल 2023 में 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई. इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. टीम के लिए ओपनिंग करने आए विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. विराट के इस रिकॉर्ड की बराबरी करना आईपीएल के किसी भी दिग्गज बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं होगा. वह आईपीएल में इस मुकाम तक पहुंचने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट ने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 11 रन बनाए उनके नाम आईपीएल में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक मैदान पर 2,500 रन बनाए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाम की. विराट कोहली ने इस मैच में 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.
आस-पास भी नहीं कोई दिग्गज
बता दें कि किसी अन्य बल्लेबाज ने एक मैदान पर 2,000 रन भी नहीं बनाए हैं. कोहली के एक ही मैदान पर 2500 से भी ज्यादा रन बनाने का कारण यह भी है कि वह आईपीएल के ओपनिंग सीजन से ही आरसीबी के लिए खेले हैं. इसके अलावा वह किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेले हैं. कोहली का 2,500 रनों का यह रिकॉर्ड पहले ही पूरा हो जाता लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. कोविड के दौरान आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर किया गया था.
इस सीजन जमकर बोल रहा बल्ला
विराट कोहली के लिए अभी तक आईपीएल 2023 बेहद शानदार रहा है. उनके बल्ले से लगातार अर्धशतक निकल रहे हैं. ऑरेंज कैप की रेस में विराट शिखर धवन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अभी तक खेले 4 मैचों में 214 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा है जोकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था. इतना ही नहीं उन्होंने 4 मैचों में 3 अर्धशतक भी ठोके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…