Saudi Arabia Cricket League: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस समय दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग है. आईपीएल में हर साल दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी खेलने आते हैं. लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि सऊदी अरब ने कथित तौर पर आईपीएल मालिकों को उनके देश में दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी क्या इस लीग का हिस्सा बन पाएंगी इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सऊदी अरब की लीग में खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी?
हाल ही में खबर आई थी कि सऊदी अरब ने दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग का प्लान तैयार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है और इसके लिए आईपीएल के आयोजकों से बातचीत की जा रही है. वहीं, मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय खिलाड़ियों को विदेशों में लीग में भाग लेने से रोकता है. ऐसे में अब ये खबर सामने आई है कि बीसीसीआई (BCCI) अपने किसी भी खिलाड़ी को इस लीग के लिए रिलीज नहीं करेगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, ‘भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज करने का सवाल ही नहीं उठता. वास्तव में, सवाल का आधार ही गलत है. एक नीति है और हम उस पर टिके रहेंगे.’
ICC के अध्यक्ष ने दिया था बड़ा बयान
द एज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब लीग के बारे में बातचीत लगभग एक साल से चल रही है. लेकिन कुछ भी पक्का होने से पहले लीग को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा स्वीकृत करने की आवश्यकता होगी. इससे पहले, ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने क्रिकेट में सऊदी अरब की रुचि की पुष्टि की थी. बार्कले ने कहा था, ‘अगर आप अन्य खेलों को देखें, जिसमें वे शामिल रहे हैं, तो मुझे लगता है कि क्रिकेट उनके लिए आकर्षक होगा. आम तौर पर खेल में उनकी इजाफे को देखते हुए, सऊदी अरब के लिए क्रिकेट काफी अच्छा काम करेगा. वे खेल में निवेश करने के लिए काफी उत्सुक हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

GST realised ‘One Nation, One Tax’ dream, says PM Modi in address to nation
Prime Minister, in his address to nation on Sunday, spoke on how GST reforms will bring happiness to…