Uttar Pradesh

CCSU Meerut: अंतर विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता शुरू, देशभर के खिलाड़ी दिखा रहे दम



मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतर विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का गजब नजारा देखने को मिल रहा है. जहां देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालय में अध्ययन कर खो-खो के प्रति लगन रखने वाले खिलाड़ियों की 16 टीम मैच जीतने की जुगत में अनेकों प्रकार के दांव पेच खेलते हुए नजर आ रही हैं. ताकि मेडल जीते हुए वह अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकें.दरअसल सीसीएसयू में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के लिए विशेषज्ञ द्वारा 16 टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं, जिससे कि सभी मैचों का संचालन नियमों के अनुरूप कराया जा सके. विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स अधिकारी डॉक्टर गुलाब सिंह रूहल ने बताया कि जिन ग्रुप को डिवाइड किया गया है. उनमें ग्रुप ए में जीएनडीयू अमृतसर, शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर, दीनदयाल विश्वविद्यालय कानपुर, दावांगग्री विश्वविद्यालय कर्नाटक शामिल है.वहीं ग्रुप बी में जेएन टेक विश्वविद्यालय काकीनाडा आंध्र प्रदेश, वीबीएसपी विश्वविद्यालय जौनपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय, सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे है. इसी तरह से ग्रुप सी में डॉ बीआरए मराठवाड़ा विश्वविद्यालय औरंगाबाद, मैंगलोर विश्वविद्यालय कर्नाटक, यूनिवर्सिटी ऑफ कल्याणी एवं ग्रुप डी में त्रिपुरा विश्वविद्यालय त्रिपुरा, एएन विश्वविद्यालय गुंटूर आंध्र प्रदेश, मुंबई विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ शामिल है.सिंथेटिक कोर्ट में पहली बार हो रहा है गेमविवि में आयोजित प्रतियोगिता यह इसलिए भी खास है, क्योंकि अभी तक आपने देखा है कि मैदान में युवा खिलाड़ी खो-खो खेलते हैं. लेकिन देश में पहली बार खो-खो प्रतियोगिता के लिए सिंथेटिक कोर्ट का उपयोग किया जा रहा है, जिससे कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. बताते चलें कि यह प्रतियोगिता 16 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 21:49 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

लग्जरी होटल, स्मार्ट पार्किंग, फ्री वाईफाई…मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, एयरपोर्ट की तरह आएगा नजर

मेरठ: मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदलने जा रही है. 110 साल पुरानी ब्रिटिशकालीन इमारत…

Scroll to Top