Uttar Pradesh

UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद मेयर सीट पर BJP का दबदबा, 5 में से 3 बार मारी बाजी, सपा का दो बार दिखा दम



रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही सभी उम्मीदवार अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और चुनाव में पूरे दमखम से लगे हुए हैं. हालांकि इस बार भी मुरादाबाद की सीट अनारक्षित है. जबकि नगर निगम मुरादाबाद की मेयर सीट पिछले 27 वर्षों में सिर्फ 2000 में महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी. वैसे इस सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच हमेशा कांटे की टक्‍कर रही है.

बता दें कि मुरादाबाद के नगर निगम का गठन वर्ष 1995 में किया गया था. इससे पहले नगर पालिका का दर्जा था. अभी तक मेयर पद के लिए हुए 5 चुनावों में तीन बार भाजपा और दो बार सपा ने जीत दर्ज की है. जबकि एक बार हुए उपचुनाव में भी भाजपा को विजय मिली थी. इन पांच चुनावों में मेयर सीट सामान्य श्रेणी में ही रही. इसके साथ ही वर्ष 2000 में सामान्य महिला के लिए आरक्षित रही थी. इस बार राजनीतिक दलों को उम्मीद थी कि सीट के आरक्षण में परिवर्तन होगा, लेकिन इस बार भी आरक्षण में कोई बदलाव नहीं हुआ. मेयर सीट अनारक्षित कर दी गई.

इन आरक्षण पर यह बने थे मेयर1995 में मेयर की सीट अनारक्षित थी. उस वक्‍त हुमायूं कदीर को सपा से मेयर बनने का मौका मिला था. इसके साथ ही 2000 में मेयर की सीट आरक्षित महिला में थी. इस दौरान बीना अग्रवाल को भाजपा की तरफ से मेयर बनने का मौका मिला था. 2006 में मेयर की सीट अनारक्षित रही थी, जिसमें वर्तमान में सपा सांसद डॉ एसटी हसन को सपा की तरफ से मेयर बनने का मौका मिला था. इसके साथ ही 2012 में भी मेयर की सीट अनारक्षित रही थी और एक बार फिर भाजपा की बीना अग्रवाल ने जीत हासिल की थी. पिछली बार यानी 2017 में भी मेयर की सीट अनारक्षित रही थी और विनोद अग्रवाल को भाजपा की तरफ से मेयर बनने का मौका मिला था. अब 2023 वर्तमान में भी मेयर के सीट अनारक्षित है.

वर्ष 2017 की तुलना में इस बार बढ़े 95582 मतदातानगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की घोषणा होते ही अधिसूचना के साथ ही चुनाव का बिगुल बज चुका है. वहीं, जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है और नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही मतदाता सूची भी तैयार हो चुकी है. इस बार 947506 मतदाता नगर निकाय की सरकार चुनेंगे. 2017 की तुलना में इस बार जनपद में 95582 नए मतदाता जुड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BJP, Moradabad News, Nagar nikay chunav, Samajwadi party, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 09:16 IST



Source link

You Missed

Trump won't meet Putin, Zelenskyy until Ukraine peace deal is final
WorldnewsNov 26, 2025

ट्रंप और पुतिन, ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात नहीं करेंगे, जब तक यूक्रेन शांति समझौते का अंतिम रूप न हो जाए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन या यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की…

authorimg
Uttar PradeshNov 26, 2025

७० सालों से मशहूर है फिरोजाबाद की यह गजक, ड्राई-फ्रूट्स से होती है तैयार, स्वाद के दीवाने हैं लोग, विदेशों तक है डिमांड।

फिरोजाबाद की मशहूर गजक: सर्दियों की शुरुआत के साथ फिरोजाबाद की 70 साल पुरानी जैन गजक भंडार की…

Scroll to Top