CSK Big Update: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 का अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 17 अप्रैल को खेलेगी. मैच बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. धोनी की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 3 रनों के बेहद करीबी अंतर से हार गई थी. ऐसे में टीम को इस मैच में जीत दर्ज करने की पूरी उम्मीद होगी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
चेन्नई के लिए बड़ी खुशखबरी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और उनके फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह आई है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पूरी तरह से फिट हैं. यह जानकारी टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने दी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विश्वनाथन ने धोनी को लेकर कहा कि वह आने वाले मैच में खेलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में घुटने में कुछ परेशानी में थे. हालांकि, उन्होंने किसी को बताया नहीं था.
कोच ने दिया था बड़ा बयान
टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स की राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन रन से करीबी हार के बाद कहा था कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हो. इससे उन्हें थोड़ा परेशानी हो रही है. उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है. वह टूर्नामेंट शुरू होने से कई महीने पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं. उन्होंने रांची में नेट पर अभ्यास किया था, लेकिन सीजन से पूर्व की तैयारी उनकी चेन्नई पहुंचने पर एक महीने पहले ही शुरू हुई थी.
चेन्नई को मिली थी बेहद करीबी हार
चेपॉक स्टेडियम में बुधवार(12 अप्रैल) को बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 8 विकेट पर 175 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. इसी के साथ राजस्थान ने सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Youth killed in clash between smuggler group, villagers in UP; one arrested
In the chaos, they dragged Deepak into one of their vehicles and sped away.Meanwhile, villagers caught hold of…