प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है. आरोप है कि असद ने ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी.बचपन के दिनों से ही अतीक का लड़का असद अपने पिता के वर्चस्व से खासा प्रभावित था . यही कारण है कि जब दस साल का था तब एक समारोह में अतीक अहमद ने असद को बुलाकर कहा कि गोली चलाओ . पिता की आज्ञा मिलते ही असद ने पूरी मैगजीन खाली कर दी. खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है.वीडियो में असद हाथ में राइफल लेकर हवा में फायरिंग करते हुए दिख रहा है. यह वीडियो असद के बचपन का बताया जा रहा है. जब वो महज दस साल का था. असद के इस फायरिंग को देखकर वहां उपस्थित कुछ लोग डरे सहमे भी दिख रहे हैं. कुछ लोग हंस रहे हैं. पीछे से अतीक की आवाज सुनाई दे रही है जिसमे वो कह रहा है कि चलाओ गोली. ये वीडियो देखकर यही लगता है कि असद को बचपन से ही गोली चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. लोग इस वीडियो में उसके इस कृत्य पर तालियां बजाकर उसका हौसला अफजाई कर रहे हैं. यह वीडियो तकरीबन 11 साल पुराना अतीक के साले इमरान की शादी का है.अतीक के पत्नी ने किया हमेशा विरोधअतीक की पत्नी शाइस्ता ने अतीक से हमेशा कहा कि असद को इस काम में न शामिल करे. उमेश पाल की हत्या के फुटेज में जिस बेरहमी से असद गोलियां चला रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि असद कोई नौसीखिया नही था. उसको काफी पहले से इन सब की ट्रेनिंग मिलती आ रही थी. खबर है कि शाइस्ता ने इस बात से परदा उठाया है कि वो अतीक को हमेशा समझाती थीं कि असद बच्चा है तो इस बात पर अतीक गुस्से में कहता था कि वो शेर का बच्चा है.असद माफिया अतीक अहमद के पांच बेटों में 3 नंबर का लड़का था जबकि उसके दो छोटे भाई नाबालिग है और वर्तमान में वह सुधार गृह में है.विदेश जाना चाहता था पढ़ाई के लिएअसद 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था. इसके लिए उसने दस्तावेज प्रक्रियाओं के लिए आवेदन भी किया था. लेकिन परिवार की अपराधिक रिकॉर्ड के कारण उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो सका था. खास बात यह है कि उसने 12वीं की पढ़ाई लखनऊ से की थी .ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 23:23 IST
Source link
What Did Jeremy Renner Do? What Filmmaker Yi Zhou Accused Him of – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for The Chris Corne Jeremy Renner made headlines in November 2025 when a filmmaker…

