Health

bitter gourd is beneficial for health and many diseases know right way to eat | Summer Vegetable: ये सब्जी आपको कई बीमारियों से बचाएगी, लेकिन जान लें खाने का सही तरीका



Bitter Gourd In Summers: ये सभी जानते हैं कि करेले का स्वाद काफी कड़वा होता है. इसे हर कोई खाना पसंद नहीं करता है. लेकिन इसमें जितने गुण हैं वो शायद ही किसी सब्जी में होते होंगे. करेले में विटामिन-सी, आयरन, जिंक, पोटैशियम, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. करेला शुगर मरीजों के लिए बेहत फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं, करेला खाने से वजन भी आसानी से कम हो सकता है. साथ ही कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करता है. कई फायदे होने के बावजूद करेले को आप कुछ चीजों के साथ नहीं खा सकते हैं, क्योंकि उससे ये फायदे की जगह नुकसान कर सकता है. तो आइए जानते हैं, करेले के साथ किन चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. मूली
करेले की सब्जी खाने के बाद मूली का सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल, मूली की तासीर और करेले की तासीर अलग-अलग होती है. जिससे कफ और गैस की समस्या हो सकती है.
2. दूधदूध को हमेशा अच्छी सेहत से जोड़ कर देखा जाता है, पर करेले की सब्जी खाने के बाद या इसका जूस पीने के बाद भी दूध का सेवन करते हैं, तो आपके सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है उल्टा. इन दोनों को एक साथ खाने से कब्ज या जलन की समस्या हो सकती है.
3. दहीकरेला और दही दोनों ही सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अगर इन दोनों चीज़ों को एक साथ खाते हैं, आपके लिए हानिकारक हो सकता है. जी हां, इससे त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती है. इसिलिए करेले की सब्जी के साथ दही खाने से बचना चाहिए.
4. आमगर्मी के मौसम में लोग आम खाना खूब पसंद करते हैं, लेकिन करेले के साथ आम का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इससे आपको पाचन संबंधी समस्या जैसे एसिडिटी, जलन, मतली आदि का सामना करना पड़ सकता है. 
5. भिंडीअगर आप भिंडी और करेले की सब्जी एक साथ खाते हैं, तो इससे आपको पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है. इसलिए कभी भी भिंडी की सब्जी के साथ करेले का सेवन न करें.  
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top