CSK vs RR, Match: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 3 रन से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच के आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के रूप में दो दिग्गज फिनिशर मौजूद थे, लेकिन वह कुछ भी नहीं कर पाए. इस बीच अब बीसीसीआई ने इस मैच में खेले एक खिलाड़ी पर बड़ी सजा का ऐलान कर दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को मिली सजा
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है. बीसीसीआई ने खुद इसका आधिकारिक ऐलान किया है. रविचंद्रन अश्विन पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के मैच 17 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अश्विन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया. आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है.
क्यों लगा इस खिलाड़ी पर जुर्माना?
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन मैच के दौरान अंपायरों के गेंद बदलने को लेकर नाखुश नजर आए थे. मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने इस बारे में बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा जब अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो. अश्विन ने आगे कहा था कि यह हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी. ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था और मैं हैरान था. ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं.
मैच के बाद कही थी ये बात
अश्विन ने मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि हमारी टीम गेंदबाजी कर रही थी और हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था, लेकिन अंपायरों ने अपनी मर्जी से गेंद बदल दी. मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मुझे उम्मीद है कि जब भी ओस पड़ रही होगी तब वे इसे बदल सकते हैं. आप जो भी करना चाहें कर सकते हैं, लेकिन आपको एक मानक तय करने की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Rahul slams PM Modi’s silence on Pune deal involving Ajit Pawar’s son
MUMBAI: Stepping up his attack over the alleged land scam in Pune involving Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit…

