ICC Latest T20 Ranking: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए ये साल अभी कुछ खास नहीं रहा है. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, आईसीसी ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Ranking) जारी कर दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सूर्यकुमार यादव को मिली बड़ी खुशखबरी
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भले ही मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन वह जारी आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की पुरुष टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं. सूर्यकुमार 906 अंक लेकर लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं. जिससे वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (811 अंक) और कप्तान बाबर आजम (755 अंक) की जोड़ी, साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्कराम (748 अंक) और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (745 अंक) से आगे चल रहे हैं. वहीं, विराट कोहली अपने 15वें स्थान पर बरकरार हैं.
बाबर आजम के पास बड़ा मौका
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए आईपीएल का यह सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैचों में 15, 01 और 0 रन बनाए हैं. वहीं, बाबर तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं, उन्हें शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार के करीब आने का मौका मिलेगा.
महीश तीक्षणा को हुआ फायदा
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हाल में समाप्त हुई टी20 सीरीज में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला जिसमें युवा स्पिनर महीश तीक्षणा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफल रहे जिससे वह गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की सूची में हमवतन फजलहक फारूकी, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा से आगे टॉ पर चल रहे हैं. गेंदबाजों की सूची में टॉप 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है.
टेस्ट रैंकिंग में भी हुआ बदलाव
बांग्लादेश की मीरपुर में आयरलैंड पर जीत से टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुआ है. मुश्फिकुर रहीम 126 और नाबाद 51 रन के स्कोर से टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान के लाभ से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी को गेंदबाजों की सूची में फायदा मिला है. ताईजुल ने पांच विकेट झटके थे जिससे वह तीन पायदान ऊपर 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब दो पायदान के सुधार से संयुक्त 26वें नंबर पर काबिज हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Massive protest outside Dhaka High Commission in Delhi over violence against Hindus, cops lathi charge
Hundreds of activists affiliated with the Vishwa Hindu Parishad (VHP) and Bajrang Dal staged a protest outside the…

