Sports

Ravi Shastri frustrated with Indian Bowlers injuries deepak chahar jasprit bumrah | IPL 2023: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर आगबबूला हुए रवि शास्त्री, सरेआम सुना दी खरी खोटी



Ravi Shastri On Indian Bowlers: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के एक बयान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर क्लास लगाई है. रवि शास्त्री ने देश के कुछ प्रमुख गेंदबाजों की चोट के प्रबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह रिहैबिलिटेशन कराते हुए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के स्थायी निवासी बन गए हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी पर आगबबूला हुए रवि शास्त्री
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की ओर था जो पिछले आठ महीने में कम से कम तीन बार चोटिल हो चुके हैं. जबकि नितिन पटेल की अगुवाई वाली एनसीए की खेल विज्ञान और मेडिकल टीम ने उन्हें फिट करार दिया था. 
रवि शास्त्री ने दिया ये बड़ा बयान 
शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, ‘ऐसे भी कह सकते हैं कि पिछले तीन या चार साल में एनसीए को स्थायी ठिकाना बनाने वाले कई हैं. उन्हें जल्दी ही निवास की अनुमति मिल जाएगी यानी वह कभी भी वहां जा सकते हैं जो अच्छी बात नहीं है.’ बीसीसीआई द्वारा संचालित बेंगलुरू स्थित एनसीए के पास खेल विज्ञान और मेडिकल की एक विशेषज्ञ टीम है जो केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की चोटों के इलाज में मदद करती है. चाहर को बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा कमर के फ्रेक्चर के कारण सर्जरी करा चुके हैं.
बार-बार एनसीए में रिहैबिलिटेशन क्यों? 
अक्टूबर 2021 तक भारतीय टीम के कोच रहे शास्त्री ने हैरानी जताई कि इनमें से कुछ खिलाड़ी तो सारे फॉर्मेट भी नहीं खेलते हैं लेकिन लगातार चार टी20 मैचों में चार-चार ओवर भी नहीं डाल सकते. उन्होंने कहा, ‘ये लगातार चार मैच नहीं खेल सकते. फिर एनसीए क्यों जाते हैं. तीन मैच बाद फिर एनसीए लौट आते हैं.’ 
रोहित शर्मा की फॉर्म पर कही ये बात 
शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिये अच्छा संकेत है. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की है. दिल्ली ने 172 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. रोहित ने 65 रन बनाए जो 24 पारियों के बाद उनका पहला अर्धशतक है. शास्त्री ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ दबाव का बखूबी सामना किया. उन्होंने मोर्चे से अगुवाई की. उनका फॉर्म में लौटना उनके और टीम के लिए अच्छा है.’
(INPUT- PTI)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top