20 Year Old player Debut for DC: आईपीएल 2023 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच में दिल्ली की टीम ने एक युवा क्रिकेटर का आईपीएल में डेब्यू कराया है. बता दें कि इस क्रिकेटर ने अपनी टीम को एक बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस युवा क्रिकेटर का हुआ IPL डेब्यू
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश ढुल ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेब्यू कर लिया है. दिल्ली टीम मैनेजमेंट ने यश को मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका दिया है. बता दें कि यश को तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह टीम में मौका मिला है. चोट के चलते खलील इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन
बता दें कि यश ढुल की कप्तानी में ही भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. ढुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में 110 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. इसी जीत के साथ ही यश ढुल का नाम मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ जैसे कप्तानों के साथ जुड़ गया है, जिन्होंने भारत को अंडर-19 का विश्व चैंपियन बनाया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (wk), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…