Children Red Eye Signs Of Covid: कोविड-19 वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 इन दिनों तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रॉन का यह नया सब वैरिएंट, जिसे अब तक विभिन्न देशों में पाया गया है, ये वायरस भारत में भी कई लोगों को संक्रमित कर चुका है. आपको बता दें, इस वायरस में कुछ नए तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. चिंताजनक बात यह है कि यह वैरिएंट बच्चों पर ज्यादा हमला कर रहा है. वयस्कों को अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. आइये जानें इसके बारे में विस्तार से…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बच्चों में कोविड के नए वैरियंट के लक्षण-
आपको बता दें, कोविड का एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट बच्चों को अधिकतर अपना शिकार बना रहा है. इसमें बच्चे का शरीर गर्म होना यानि बुखार होना, सर्दी और खांसी आना, ये एक तरह से डायरिया के भी कुछ लक्षण हो सकते हैं. इनके अलावा आंखें लाल होना, उनमें खुजली और चिपचिपा होना शामिल हैं. इस तरह के लक्षण कोरोना में पहले नहीं देखे गए हैं.
ये भी हैं दिखने वाले लक्षण-डॉक्टर्स का कहना है कि इस नए वेरिएंट के लक्षण ज्यादातर लो-ग्रेड फ्लू जैसे हैं. लोग ऊपरी और निचले सांस लेने के रास्ते पथ में लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं. ऊपरी रास्ते में लोगों को नाक से पानी आना, गले में खराश, धीमी गति से बढ़ने वाला बुखार जो एक या दो दिनों तक रहता है. सूंघने की क्षमता में कमी का अनुभव हो सकता है. ये लक्षण दिखते ही कोविड जांच की सिफारिश की जाती है. निचले श्वसन तंत्र में परेशानी होने पर पेशेंट गंभीर ब्रोंकाइटिस और खांसी से पीड़ित हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Jharkhand elephant attack claims another life in Ramgarh; toll crosses 1,270 in 18 years
RANCHI: In yet another incident of man-animal conflict in Jharkhand, 35-year-old man, Loknath Munda, was trampled to death…

